इससे पहले उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने कार्यशाला का शुभारंभ किया. अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में व्यस्तता का हवाला देते हुए वह तत्काल ही कार्यशाला से निकल गये. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि नकारात्मक खबरें अवश्य होनी चाहिए, तभी सरकार को अपनी खामियों का एहसास होगा. लेकिन सरकार के सकारात्मक कामों से भी आम लोगों को अवगत कराना मीडिया कर्मियों का कर्तव्य है. उन्होंने अपने 35 वर्षों की पत्रकारिता का अनुभव नये मीडिया कर्मियों के साथ साझा किया. साथ ही उन्होंने साढ़े चार वर्षों में ममता सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों का काफी गुणगान किया.
श्री चक्रवर्ती ने कहा कि जब वह बंगाल में पत्रकारिता कर रहे थे, उस दौरान बंगाल में सड़क, बिजली, पानी जैसे मौलिक जरूरतों का काफी अभाव था, लेकिन ममता के नेतृत्व में तणमूल सरकार ने इन अभावों को कोसों दूर कर दिया. कार्यशाला के दौरान बतौर अथिति उपस्थित राज्य सरकार के सूचना व संस्कृति मंत्रालाय के सचिव सुब्रत मुखर्जी, वरिष्ठ पत्रकार विश्वजीत मोतिलाल, देवाशीष भट्टाचार्य, स्नेहाशिष सुर व अरविंद मंडल ने तणमूल सरकार की जमकर प्रशंसा की. कार्यशाला के दौरान नये मीडिया कर्मियों ने पत्रकारिता की कम राज्य सरकार के विकास कार्यों की जानकारी अधिक ली.