18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्सी संगठनों ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की

कोलकाता. एटक समर्थित टैक्सी संगठन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिख कर हस्तक्षेप की मांग की है. तीन पृष्ठ के पत्र में श्री श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वह उन लोगों की मांगों […]

कोलकाता. एटक समर्थित टैक्सी संगठन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिख कर हस्तक्षेप की मांग की है. तीन पृष्ठ के पत्र में श्री श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वह उन लोगों की मांगों को लेकर हस्तक्षेप करें और समस्या का समाधान करें. उल्लेखनीय है कि टैक्सी आंदोलन के मद्देनजर श्री श्रीवास्तव सहित 25 टैक्सी चालकों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया है.
उन्होंने कहा कि वे लोग लगातार मामला वापस लेने की अपील कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन लोगों के खिलाफ हेयर स्ट्रीट थाना ने चार्जशीट दायर कर दिया है, जबकि उन लोगों का आंदोलन पूरी तरह से लोकतांत्रिक था और टैक्सी चालकों के हित में था. उन्होंने कहा कि 2012 में टैक्सी किराये में संशोधन हुआ है, लेकिन उसके बाद विभिन्न वस्तुएं की कीमत बढ़ी हैं, लेकिन वेटिंग शुल्क सहित अन्य में वृद्धि नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि ओला, ऊबेर, मेरु आदि निजी टैक्सी ऑपरेटर्सों के किराये सरकार की ओर से निर्धारित किये जायें. चूंकि महानगर में पीली टैक्सियां पर्याप्त संख्या में हैं. इस कारण एक सीमित संख्या में ऐसी टैक्सियों को लाइसेंस दिये जायें.
उन्होंने कहा कि बार-बार अपील करने के बावजूद हावड़ा व कोलकाता में टैक्सी चालकों के खिलाफ मामले दायर किये जा रहे हैं, जिसके खिलाफ उन लोगों ने 14 व 15 मार्च को हड़ताल का आह्वान किया है. यदि मुख्यमंत्री की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी, तो हड़ताल में जाने के सिवा कोई विकल्प नहीं रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें