उसके दोनों दांत भी सुरक्षित थे. पोस्टमार्टम के बाद हाथी की मृत्यु का सही कारण का पता चल सकेगा. उन्होंने बताया कि हाथी की उम्र लगभग 35 साल थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथी के शव से तेज दुर्गंध आ रही थी. इधर, रविवार की सुबह अलीपुरद्वार के मदारीहाट के उत्तर खयेरबाड़ी में हाथी के हमले में धवल किशोर राई (39) नामक एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सुबह से ही टोटोपाड़ा से मदारीहाट जाने वाले रास्ते को जाम कर रखा था. बाद में वन विभाग द्वारा मुआवजे के एक अंश के तत्काल भुगतान पर स्थानीय लोगों ने जाम हटा लिया. धवल किशोर हरियाणा राज्य में काम करता था. वह तीन दिन पहले ही हरियाणा से घर आया था. रविवार को ही उसे वापस हरियाणा लौटना था.
Advertisement
हाथी ने एक को मारा, एक हाथी भी मरा
जलपाईगुड़ी. रविवार को डुवार्स में हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. साथ ही एक पूर्ण व्यस्क दंतैल हाथी का शव भी बरामद किया गया है. इन दोनों घटनाओं से पूरे इलाके में सनसनी है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में हाथी के तांडव की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है. गत […]
जलपाईगुड़ी. रविवार को डुवार्स में हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. साथ ही एक पूर्ण व्यस्क दंतैल हाथी का शव भी बरामद किया गया है. इन दोनों घटनाओं से पूरे इलाके में सनसनी है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में हाथी के तांडव की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है. गत दिनों सिलीगुड़ी शहर में हाथी ने तांडव किया और फिर जलपाईगुड़ी के आमबाड़ी में हाथी के हमले में एक चाय श्रमिक की मौत हो गयी. उसके बाद अब इस घटना से इलाके में भय का वातावरण है.
रविवार को जलपाईगुड़ी के नागराकाटा सेंट्रल डायना रेंज की सुल्कापाड़ा बीट के टंडू गोठ इलाके के जंगल में स्थानीय वन कर्मियों ने एक हाथी का शव बरामद किया. हाथी का शव होने की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी. इसके बाद जलपाईगुड़ी वन विभाग के वन अधिकारी विद्युत सरकार वहां पहुंचे. स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगल में हाथी का शव तीन दिनों से पड़ा था. इस पर डायना रेंज के रेंजर शुभाशिष चटर्जी ने कहा कि हाथी के शव पर चोट का कोई निशान नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement