17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिरण के खाल और पांच सींग सहित तीन गिरफ्तार

तीनों तस्कर सिलीगुड़ी के निवासी खाल पर गोलियों के दो निशान सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की खुफिया विभाग ने हिरण की खाल सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये तीनों तस्करों के पास से हिरण की एक खाल एवं पांच सींग बरामद किये गये हैं. हिरण की खाल एवं पांच सींगो की […]

तीनों तस्कर सिलीगुड़ी के निवासी
खाल पर गोलियों के दो निशान
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की खुफिया विभाग ने हिरण की खाल सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये तीनों तस्करों के पास से हिरण की एक खाल एवं पांच सींग बरामद किये गये हैं.
हिरण की खाल एवं पांच सींगो की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों में आंकी जा रही है. खुफिया विभाग के एसीपी तपन आलो मित्र ने बताया कि इन तीन आरोपियों को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर पांच दिन रिमांड की मांगी गयी है.
उन्होने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की खुफिया विभाग ने एक अभियान चलाकर बागराकोट इलाके तीनों तस्करों को दबोचा़ गिरफ्तार किये गये ये तीनों तस्कर सिलीगुड़ी के ही रहने वाले हैं.
इन तीनों में विनोद दास (30) सिलीगुड़ी के प्रमोद नगर का रहने वाला है, जबकि बापी मंडल(25) एवं मिठू विश्वास(28) शुभाष पल्ली के लिचू बागान का निवासी है. मिली जानकारी के अनुसार ये तीनों बागाराकोट इलाके में गत शुक्रवार की रात हिरण की खाल एवं सींग को आये थे़ इसकी जानकारी पहले से ही खुफिया विभाग को थी.
खुफिया विभाग के अधिकारी पहले से ही इलाके में घात लगाये बैठे थे. शाम के समय इन तीनों की संदिग्ध गतिविधियों पर अधिकारियों को शक हुआ एवं इन्हें दबोच लिया गया. विभागीय अधिकारी ने बताया कि इनके पास एक बैग था जिसमें पांच सींग एवं हिरण के खाल रखे मिले. हिरण की खाल में गोली के दो निशान पाये गये है.
खुफिया विभाग के एसीपी तपन आलो मित्र ने बताया कि शुक्रवार को तीन तस्करों को हिरण की एक खाल एवं पांच सींग के साथ गिरफ्तार किया गया. हिरण के खाल की लंबाई 28 इंच एवं चौड़ाई 29 इंच है.
इसके अलावा हिरण की खाल पर गोली मारने के दो निशान भी है. निशान देखकर ऐसा लगता है जैसे तस्करी करने के इरादे से ही हिरण की हत्या की गयी होगी. हालांकि खाल बहुत पुरानी है.
श्री मित्र ने बताया कि ये तीनों बागराकोट इलाके में खाल एवं सींग किसी खरीददार को बेचने आये थे लेकिन पुलिस की भनक से खरीददार भाग गया़ उन्होंने कहा कि उनलोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एसीपी के मुताबिक इन तीन तस्करों को शनिवार को सिलीगुड़ी अदालत मे पेश कर पांच दिन के रिमांड की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें