Advertisement
अस्पताल में माध्यमिक परीक्षा दे रही है नाबालिग मां
मालदा़ : नवजात शिशु की लेकर माध्यमिक की परीक्षा दे रही है एक नाबालिक मां. वह हर दिन अपने नवजात शिशु को गोद में लेकर परीक्षा की कॉपी लिखती है़ इस मामले बाल विवाह रोकने को लेकर प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की भी पोल खोल दी है़ मालदा मेडिकल कॉलेज के न्यूनेटल […]
मालदा़ : नवजात शिशु की लेकर माध्यमिक की परीक्षा दे रही है एक नाबालिक मां. वह हर दिन अपने नवजात शिशु को गोद में लेकर परीक्षा की कॉपी लिखती है़ इस मामले बाल विवाह रोकने को लेकर प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की भी पोल खोल दी है़
मालदा मेडिकल कॉलेज के न्यूनेटल विभाग में दस दिन के शिशु को लेकर रतुआ थाना के महाराजा हाइ स्कूल की माध्यमिक छात्रा अकलेमा बीबी यह परीक्षा दे रही है़ परिवार के लोगों ने उसकी उम्र सोलह वर्ष बतायी है़ इतनी कम उम्र में विवाह करा देने संबंधी प्रश्न पर परिवार के लोग बंगले झांकने लगते हैं. मेडिकल कॉलेज मे परीक्षा देने के लिए एक गार्ड की भी व्यवस्था की गयी है़ डॉक्टरों का कहना है कि वह नाबालि अवस्था में ही मां बन गयी है़
कम उम्र में बच्चा होने के कारण बच्चे को सांस की समस्या है़ बच्चे को इलाज के लिए न्यूनेटल विभाग में भरती कराया गया़ इसी वजह से वह इसी विभाग में बच्चे के साथ रहकर परीक्षा दे रही है़
हांलाकि इस नाबालिग मां की पढ़ाइ के प्रति दिलचस्पी देख कर शिक्षा विभाग के अधिकारी काफी उत्साहित हैं. हांलाकि इनलोगों ने कम उम्र में शादी किये जाने को लेकर परिवार के लोगों की आलोचना की है़ इसबीच,शिक्षा विभाग और मेडिकल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रतुआ थाना के महराजपुर गांव की रहने वाली अकलेमा की शादी उसी गांव के मुनसुन हक के साथ हुइ है़ उसका पति मजदूरी करता है़ महराजपुर हाइ स्कूल में पढ़ने वाली अकलेमा का परीक्षा केंद्र केपातुल्ला हाइ स्कूल है़
माध्यमिक परीक्षा से पहले ही वह गर्भवती हो गयी थी़ परीक्षा शुरू होने के एक दिन पहले उसने अढ़ाइडांगा प्राथमिक अस्पताल में एक पुत्र को जन्म दिया़ पहले वह यहीं से अपने बच्चे को साथ लेकर परीक्षा देने आती थी़ बच्चे की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया़ तब से लेकर अबतक वह यहीं परीक्षा दे रही है़
छात्रा की मां जाबेदा बीबी ने कहा है कि वहलोग काफी गरीब हैं. पिछले वर्ष ही उन्होंने उसकी शादी की थी़ इसमें खराब कुछ भी नहीं है़ 16 साल में शादी नहीं करनी चाहिए,इसकी जानकारी उनलोगों को नहीं थी़ छात्रा का कहना है कि वह परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल करेगी,लेकिन बच्चे के तबीयत को लेकर चिंता हो रही है़ इस मामले में स्वास्थय विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement