Advertisement
माध्यमिक परीक्षा आज से
सिलीगुड़ी: सोमवार से पश्चिम बंगाल राज्य शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा शुरू होने जा रही है. इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सुरक्षा के खास तौर पर इंतजाम किये गये हैं, ताकि माध्यमिक परीक्षा शांतिपूर्ण रहे. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष माध्यमिक परीक्षार्थियों की संख्या […]
सिलीगुड़ी: सोमवार से पश्चिम बंगाल राज्य शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा शुरू होने जा रही है. इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सुरक्षा के खास तौर पर इंतजाम किये गये हैं, ताकि माध्यमिक परीक्षा शांतिपूर्ण रहे. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष माध्यमिक परीक्षार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है.
पिछली बार उत्तर बंगाल में माध्यमिक परीक्षार्थियों की संख्या 2,34,395 थी जो इस बार 2,55,745 हो गयी है. अगर सिर्फ दार्जिलिंग जिले की बात की जाये, तो सिलीगुड़ी नगर निगम व सिलीगुड़ी महकमा परिषद इलाके में पिछले वर्ष 17,061 परीक्षार्थी थे, जबकि इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या 17,914 हैं. पिछले वर्ष जिले के पहाड़ी इलाकों में माध्यमिक परीक्षार्थियों की संख्या 10,062 थी, जबकि इस वर्ष यह संख्या 10,315 हो गयी है. परीक्षार्थियों की बढ़ी संख्या के मद्देनजर परीक्षा केंद्र बढ़ा दिये गये हैं. पूरे उत्तर बंगाल में पिछले वर्ष 638 परीक्षा केंद्र थे, जबकि इस वर्ष 650 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
परीक्षा केद्रों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सभी इलाकों में माइक के इस्तेमाल, म्यूजिक सिस्टम आदि बजाने पर पाबंदी लगा दी गयी है. दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन न करनेवाले नागरिकों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस प्रशासन को दिया गया है. दार्जिलिंग जिला शासक अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय निरीक्षक, परीक्षा केंद्र नियंत्रक व जिला प्रशासन को लेकर बैठक पहले ही की जा चुकी है. परीक्षार्थियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है. परीक्षा के दिनों में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए परीक्षा के समय से एक घंटे पहले से बड़ी गाड़ियों, ट्रकों आदि का शहर में प्रवेश निषेध कर दिया गया है. ट्रॉफिक पुलिस को भी विशेष निर्देश दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement