एक युवक ने कहा कि यह सफारी पार्क नहीं, बल्कि ‘हिरण पार्क’ है. स्कूली बच्चों ने कहा कि जंगल में केवल हिरण है और कोई भी जंगली-जानवर नहीं है. जबकि पहले यह सुना गया था कि यहां हिरण के अलावा सांबा और गैंडा को रखा गया है. कुछेक हिरण के अलावा अन्य कोई भी जानवर दिखायी नहीं दिया. सफारी पार्क के उद्घाटन समारोह में सीएम की मौजूदगी में व्यवस्था की खुलकर धज्जियां उड़ायी गयीं. लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया गया. उद्घाटन के रंगारंग समारोह में ढोल-नगाड़ों को जोर-जोर से बजाया जा रहा था. जबकि वन्य-प्राणियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए जंगल इलाके में तेज आवाज करना नियम के विरूद्ध है.
Advertisement
बंगाल सफारी में दिखे सिर्फ हिरन
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी से सटे बैकुंठपुर जंगल में बंगाल सफारी पार्क के प्रथम चरण के उद्घाटन को लेकर राज्य सरकार ने काफी दिनों पहले से ही खूब प्रचार-प्रसार किया और इसके पीछे रुपया भी पानी के तरह बहाया गया. नतीजा सफारी पार्क के शुरू होने को लेकर लोगों खासकर बच्चों व युवक-युवतियों में काफी उत्साह बढ़ा. […]
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी से सटे बैकुंठपुर जंगल में बंगाल सफारी पार्क के प्रथम चरण के उद्घाटन को लेकर राज्य सरकार ने काफी दिनों पहले से ही खूब प्रचार-प्रसार किया और इसके पीछे रुपया भी पानी के तरह बहाया गया. नतीजा सफारी पार्क के शुरू होने को लेकर लोगों खासकर बच्चों व युवक-युवतियों में काफी उत्साह बढ़ा. लेकिन मुख्यमंत्री (सीएम) ममता बनर्जी ने गुरुवार को जब सफारी पार्क का उद्घाटन समारोह पूर्वक किया और सभी ममता के साथ जंगल में जाकर सफारी पार्क घूम कर लौटे तो अधिकांश लोग काफी मायूस दिखे. खासकर बच्चे सफारी पार्क में जाने से पहले जितने उत्साहित थे, जंगल से लौटने के बाद उतने ही हतोत्साहित थे.
एक युवक ने कहा कि यह सफारी पार्क नहीं, बल्कि ‘हिरण पार्क’ है. स्कूली बच्चों ने कहा कि जंगल में केवल हिरण है और कोई भी जंगली-जानवर नहीं है. जबकि पहले यह सुना गया था कि यहां हिरण के अलावा सांबा और गैंडा को रखा गया है. कुछेक हिरण के अलावा अन्य कोई भी जानवर दिखायी नहीं दिया. सफारी पार्क के उद्घाटन समारोह में सीएम की मौजूदगी में व्यवस्था की खुलकर धज्जियां उड़ायी गयीं. लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया गया. उद्घाटन के रंगारंग समारोह में ढोल-नगाड़ों को जोर-जोर से बजाया जा रहा था. जबकि वन्य-प्राणियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए जंगल इलाके में तेज आवाज करना नियम के विरूद्ध है.
यहां उल्लेखनीय बात यह है कि राज्य सरकार तीन सौ करोड़ की लागत से कुल पांच चरणों में बंगाल सफारी पार्क की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयारी कर रही है. पहले चरण का काम 78 करोड़ की लागत से पूरा हो चुका है. इसके तहत फिलहाल जंगल में एक सौ हिरण, सांबा, एक गैंडा और विभिन्न प्रजातियों के सुनहरे एवं मनमोहक पक्षियों को रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement