18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेंकैया नायडू से मिलेंगे अशोक भट्टाचार्य

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से मिलेंगे. उनके साथ सिलीगुड़ी नगर निगम के विभिन्न परियोजनाओं को लेकर चर्चा की जायेगी. यह जानकारी स्वयं मेयर अशोक भट्टाचार्य ने दी. वह यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि केन्द्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से मिलेंगे. उनके साथ सिलीगुड़ी नगर निगम के विभिन्न परियोजनाओं को लेकर चर्चा की जायेगी. यह जानकारी स्वयं मेयर अशोक भट्टाचार्य ने दी. वह यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि केन्द्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने उन्हें फोन कर दिल्ली बुलाया है. श्री सुप्रियो ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने नगर निगमों के लिए कई परियोजनाओं की शुरूआत की है. इन्हीं परियोजनओं के माध्यम से वह सिलीगुड़ी नगर निगम को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायेंगे. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि वह दिल्ली जाने का कार्यक्रम तय कर रहे हैं.

बाबुल सुप्रियो से मुलाकात करने के बाद वह वेंकैया नायडू से भी मिलेंगे. श्री भट्टाचार्य ने आगे कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में स्वाथ्य सेवाओं की सुधार के लिए एक सोसायटी बनाय है. अर्बन प्राइमरी हेल्थ सोसायटी नामक एक संगठन की कल ही बैठक हुई है. इस बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए अधिक से अधिक प्राइमरी हेल्थ सेंटर खोलने एवं चिकित्साकर्मियों की नियुक्ति पर जोर दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि शुक्रवार को ट्यूमलपाड़ा में एक नये स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन भी किया जायेगा.

सबुज साथी योजना पर ली चुटकी
मेयर अशोक भट्टाचार्य ने राज्य सरकार के सबुज साथी योजना पर चुटकी ली है. इस योजना के तहत स्कूल बच्चों को सरकार की ओर से साइकिल दी जाती है. सिलीगुड़ी में 25 हजार बच्चों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी साइकिल प्रदान करेंगी. इस पर चुटकी लेते हुए अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि चंपासारी इलाके में साइकिल मरम्मती की कई दुकानें खुलेंगी. राज्य सरकार की ओर से दिये जा रहे साइकिलों की क्वालिटी काफी खराब है. स्वाभाविक है ऐसी साइकिलें जल्दी खराब होगी और कुछ लोग साइकिल मरम्मती की दुकान खोल कर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें