मीडिया को जारी अपने बयान में श्री तामांग ने कहा है कि मिरिक में तृणमूल कांग्रेस के जनसभा की जानकारी उन्हें नहीं दी गई. इसके अलावा पार्टी पहाड़ पर उनकी उपेक्षा कर रही है. सिलीगुड़ी में मीडिया को जारी अपने बयान में उन्होंने कहा है कि तृणमूल यूथ कांग्रेस के अखिल भारतीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी से उन्हें मिलने तक नहीं दिया गया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बुधवार को अभिषेक बनर्जी से मिलने जब वह न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन गये थे.
वह पार्टी छोड़ने का मन बना रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि वह इस मामले को लेकर पार्टी सुप्रीमो तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलेंगे. ममता बनर्जी दार्जिलिंग आयी हुई हैं. वह पुलिस कर्मियों तथा दुर्व्यवहार करने वाले नेताओं की शिकायत भी ममता बनर्जी से करेंगे.