वहीं पीड़िता भी अपनी मां और नानी के साथ किराये में रहती है. पीड़िता के पिता की काफी पहले ही मौत हो चुकी है. पीड़िता चौथी की छात्रा है. सूत्रों के अनुसार, पीड़ित परिवार एवं आरोपी अधेड़ एक ही मकान में अलग-अलग कमरों में काफी दिनों से किराये में रहने के कारण दोनों परिवारों के बीच अच्छा संपर्क हो गया था. पीड़िता आरोपी को दादू कहकर पुकारती थी. दायर एफआइआर के अनुसार, शनिवार रात को जब घर में कोई नहीं था तभी मुंहबोला दादू बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को न बताने की धमकी दी. बाद में असहनीय दर्द और लगातार रोने की वजह से बच्ची की नानी और मां को संदेह हुआ. रोने का कारण बार-बार पूछने पर बच्ची ने पूरी घटना अपनी नानी को बता दी.
Advertisement
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में ‘दादू’ गिरफ्तार
सिलीगुड़ी. 10 वर्षीय नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में एक पड़ोसी ‘दादू’ सलाखों के पीछे पहुंच गया. वारदात शनिवार की देर शाम को सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 25 के मिलन पल्ली के रामठाकुर मंदिर इलाके में घटित हुई है. रविवार को पीड़िता की नानी द्वारा वार्ड पार्षद सीमा साहा से गुहार लगाने एवं सिलीगुड़ी […]
सिलीगुड़ी. 10 वर्षीय नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में एक पड़ोसी ‘दादू’ सलाखों के पीछे पहुंच गया. वारदात शनिवार की देर शाम को सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 25 के मिलन पल्ली के रामठाकुर मंदिर इलाके में घटित हुई है.
रविवार को पीड़िता की नानी द्वारा वार्ड पार्षद सीमा साहा से गुहार लगाने एवं सिलीगुड़ी थाने में एफआइआर दायर कराने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दादू की शिनाख्त गोविंद दास (55) के रूप में हुई है. वह रामठाकुर मंदिर के पास एक मकान में किराये पर रहता है.
वार्ड पार्षद सीमा साहा ने बताया कि रविवार की सुबह पीड़िता को साथ लेकर उसकी नानी आयी और पूरी घटना की जानकारी दी. इसकी सूचना श्रीमती साहा ने तुरंत सिलीगुड़ी थाने को दी. बच्ची के बयान के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी दादू को गिरफ्तार कर लिया. सिलीगुड़ी थाने के इंस्पेक्टर अचिंत गुप्त ने कहा कि पीड़िता की नानी ने दुष्कर्म का मामला दायर कराया है जिसके आधार पर आरोपी अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता का भी मेडिकल टेस्ट भी कराया जायेगा. दुष्कर्म की यह खबर फैलने के बाद से ही इलाके के लोगों में आरोपी अधेड़ के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement