Advertisement
फिर बदला मौसम का मिजाज
सुबह से छाया रहा घना कोहरा – विमान और ट्रेन सेवा पर पड़ा असर सिलीगुड़ी : करीब एक सप्ताह तक सामान्य रहने के बाद सिलीगुड़ी में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदला है. शुक्रवार से ही कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गयी थी और शनिवार से घने कोहरे ने भी सिलीगुड़ी को […]
सुबह से छाया रहा घना कोहरा
– विमान और ट्रेन सेवा पर पड़ा असर
सिलीगुड़ी : करीब एक सप्ताह तक सामान्य रहने के बाद सिलीगुड़ी में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदला है. शुक्रवार से ही कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गयी थी और शनिवार से घने कोहरे ने भी सिलीगुड़ी को अपने लपेटे में ले लिया है. सुबह से ही सिलीगुड़ी तथा आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. इसकी वजह से रेल तथा विमान सेवा पर काफी असर पड़ा है. कई ट्रेनें लेट होकर चल रही हैं, जबकि बागडोगरा एयरपोर्ट से कई उड़ानें रद्द कर दी गयीं.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सिलीगुड़ी का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा. अगले एक सप्ताह तक राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले गुरुवार तक कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. न्यूनतम तापमान में भी लगातार गिरावट रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने आगे बताया कि रविवार को भी कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ेगी और न्यूनतम तापमान घटकर 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
मौसम विभाग ने बुधवार को बारिश की भी संभावना जतायी है. हालांकि इस बीच हल्की बारिश जारी रहने का अनुमान है. इधर रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई दूरगामी ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं.
वहीं बागडोगरा एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार यहां से 11 में से सात उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. एयरपोर्ट के निदेशक राकेश आर सहाय ने बताया कि दृश्यता कम रहने की वजह से सात उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. सिलीगुड़ी के साथ-साथ गुवाहाटी का मौसम भी साफ नहीं है. इस वजह से गुवाहाटी की भी सभी उड़ानें रद्द कर देनी पड़ीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement