22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब कोई बच्चा नहीं रहेगा भूखाः एडीएम

सिलीगुड़ी : अब कोई भी बच्चा भूखा नहीं रहेगा और न ही भूखा पेट सोयगा. यह कहना है दार्जिलिंग जिला के अतिरिक्त जिला अधिकारी (एडीएम) डॉ यू स्वरूप का. वह शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक अति महत्वाकांक्षी परियोजना ‘हंगर-फ्री’ परियोजना का उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में लांचिंग समारोह को संबोधित कर […]

सिलीगुड़ी : अब कोई भी बच्चा भूखा नहीं रहेगा और न ही भूखा पेट सोयगा. यह कहना है दार्जिलिंग जिला के अतिरिक्त जिला अधिकारी (एडीएम) डॉ यू स्वरूप का. वह शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक अति महत्वाकांक्षी परियोजना ‘हंगर-फ्री’ परियोजना का उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में लांचिंग समारोह को संबोधित कर रहे थे.

परियोजना को लांच करने के बाद डॉ स्वरूप के मौजूदगी में सिलीगुड़ी महकमा अधिकारियों, सरकारी, गैर-सरकारी स्वंयसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों ने बच्चों को भूखा न रखने का संकल्प लिया. परियोजना के लांच होने के साथ ही अस्पताल कैंपस में जिला प्रशासन, आठ-दस स्वंयसेवी संगठनों, होटल सालूजा रेसिडेंसी व उत्तरायण टाउनशीप स्थित मोनटाना विस्टा के सहयोग से 150 से भी अधिक अनाथ, असहाय और विकलांग बच्चों को भरपेट खाना खिलाया गया.

जिला शिशु सुरक्षा अधिकारी मृणाल घोष ने कहा कि बच्चों को भूखा न रखने की राज्य सरकार की यह मुहिम अनव्रत जारी रहेगी. इस मुहिम को हर शहर-हर गांव तक फैलाया जायेगा. आज के समारोह में मेडिकल कॉलेज के स्वास्थय अधिकारी, मेडिकल स्टूडेंट, बच्चों के लिए कार्यरत संस्था चाइल्ड लाइन, सिनी, कंसर्न के अलावा और भी कई संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे. विदित हो कि राज्य सरकार के निर्देश पर जिला अधिकारी (डीएम) अनुराग श्रीवास्तव ने इस महीने की पहली तारीख को दार्जिलिंग से इस परियोजना का आगाज किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें