मालदा : पश्चिम बंगाल के मालदा में हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद आज गृहमंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपार्ट मांगी है. हिंसा के बाद अभी भी तनाव बना हुआ है. सुरक्षा बल हालात पर नियंत्रण रखें हुए है. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के विधायक शमिक भट्टाचार्य और उनके 10 समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया.
Advertisement
मालदा हिंसा पर केंद्र सरकार ने मांगी रिपार्ट, अभी भी हालात तनावपूर्ण
मालदा : पश्चिम बंगाल के मालदा में हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद आज गृहमंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपार्ट मांगी है. हिंसा के बाद अभी भी तनाव बना हुआ है. सुरक्षा बल हालात पर नियंत्रण रखें हुए है. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के विधायक शमिक भट्टाचार्य और उनके 10 समर्थकों को पुलिस ने हिरासत […]
उन्हें इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि सभी नजदीक के कालियाचक कस्बे की ओर जा रहे थे जहां रविवार को सांप्रदायिक तनाव हुआ था. हालांकि दस मिनट बाद ही इन सभी को छोड़ दिया गया था. गिरफ्तारी के बाद भट्टाचार्य ने कहा, हिंसा की सही वजह जानने के लिए घटनास्थल पर जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करने दिया गया. हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए है.
गौरतलब है कि रविवार को एक उत्तरप्रदेश के एक नेता के बयान के विरोध में लगभग डेढ़ लाख लोग जमा हुए बयान के विरोध में रैली निकाली गयी . भीड़ हिंसक हो गयी और रास्ते में गाड़ियों औऱ थाने में आग लगा दी. खबरें यहां तक आयी कि कई घरों में लूटपाट भी की गयी. थाने में भी बीएसएफ की जीप को लगा दी. घटना के बाद धारा 144 लागू कर दिया गया. इस घटना के बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अब इस पूरे मामले में केंद्र सरकार ने रिपोर्ट मांगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement