मृत छात्रा का नाम मौसुमी सिंह (19) है. इस घटना में मृतका के परिवार ने प्रेमी आस्तिक दे और उसके परिवार के विरुद्ध हरिपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बीए में पढ़नेवाली इस छात्रा की रहस्यजनक स्थिति में मौत की खबर पाकर स्थानीय सीपीएम विधायक खगेन मुर्मू, पंचायत सदस्य और स्थानीय लोग दोपहर में उसके घर पहुंच गये. इन लोगों ने पुलिस की भूमिका को लेकर क्षोभ जाहिर किया. इसके बाद हरिपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस के सामने ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. हालात पर काबू पाने के बाद पुलिस ने छात्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे मालदा मेडिकल कॉलेज भेजा.
पुलिस ने बताया कि मध्यम केंदुवा निवासी किसान विप्लव सिंह की छोटी बेटी मौसुमी सिंह मालदा गौड़ कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी. कॉलेज में पढ़ने के दौरान उसका आस्तिक दे से परिचय हुआ. धीरे-धीरे इस परिचय ने अंतरंग संबंध का रूप ले लिया. गत 14 दिसंबर को मध्यम केंदुआ गांव के कुछ लोगों ने छात्रा और उसके प्रेमी को अंतरंग पलों में देख लिया. दोनों को शादी करने के लिए कहा गया. लेकिन लड़का और उसके परिवारवालों ने शादी से इनकार कर दिया. इसे लेकर दोनों परिवारों में विवाद शुरू हो गया.
इधर मृतका के पिता विप्लव सिंह ने बताया कि मेरी बेटी का आइहो गांव के युवक आस्तिक दे के साथ प्रेम संबंध था. हमने लड़के के परिवार से अपनी बेटी की शादी की बात की थी. लेकिन वो लोग इसके लिए राजी नहीं हुए. इसे लेकर गांव में एक सालिशी सभा की गयी, जिसमें उस लड़के के साथ शादी की मांग की गयी.
किंतु वहां भी लड़के के परिवार से कोई नहीं आया. सरेआम मेरी बेटी को कई लोगों ने तरह-तरह की बातें कहकर अपमानित भी किया. सालिशी सभा के बाद से ही मेरी बेटी मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गयी. इसके बाद 16 दिसंबर को हरिपुर थाने में मेरी बेटी ने अपनी ओर से इस घटना का विरोध जताते हुए अभियुक्त आस्तिक दे और उसके पिता अजीत दे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद मेरी बेटी और ज्यादा टूट गयी. उसके कॉलेज जाना भी बंद कर दिया. आज सुबह मैं काम करने गया हुआ था. मेरी पत्नी ब्यूटी सिंह तालाब में नहाने गयी हुई थी. तभी मेरी बेटी ने घर में टीवी चलाकर छत के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली.
हरिपुर थाने के आइसी जयंत दत्त ने इस सबंध में बताया कि छात्रा की शिकायत के आधार पर धारा 498 के तहत मामला दर्ज किया गया था. अभियुक्त युवक आस्तक दे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई बार उसके घर भी गयी थी. लेकिन वह मिला नहीं. पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आयी है कि शादी के बाद लड़की को उसके ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया था. इसे लेकर गांव में सालिशी सभा होने की जानकारी पुलिस को नहीं है. मंगलवार दोपहर को इस लड़की ने आत्महत्या कर ली. पूरे मामले की जांच की जा रही है.