Advertisement
डंकन्स ग्रुप के मालिकों के साथ बैठक करेंगी सीतारमन
कवायद. बंद चाय बागान खोलने को लेकर होगी चरचा चार को सिलीगुड़ी में होगी कई दौर की बातचीत सिलीगुड़ी : डुवार्स के बंद एवं बदहाल चाय बागानों का दौरा करने के लिए केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन तीन जनवरी को सिलीगुड़ी आ रही हैं. तीन से पांच जनवरी के बीच वह विभिन्न चाय बागानों का […]
कवायद. बंद चाय बागान खोलने को लेकर होगी चरचा
चार को सिलीगुड़ी में होगी कई दौर की बातचीत
सिलीगुड़ी : डुवार्स के बंद एवं बदहाल चाय बागानों का दौरा करने के लिए केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन तीन जनवरी को सिलीगुड़ी आ रही हैं. तीन से पांच जनवरी के बीच वह विभिन्न चाय बागानों का दौरा करेंगी. अपने इस दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री डंकन्स ग्रुप के मालिकों के साथ अलग से बातचीत करेंगी़ इंडियन टी बोर्ड ने मंत्री के कार्यक्रम की सूची जारी कर दी है़
सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, निर्मला सीतारमन चार जनवरी को सिलीगुड़ी में डंकन्स कंपनी के मालिक जी पी गोयनका के साथ अलग से बैठक करेंगी़ डुवार्स में डंकन्स ग्रुप के ही सबसे अधिक चाय बागान बंद हैं. इसके अलावा चाय श्रमिकों की सर्वाधिक मौत भी डंकन्स ग्रुप के चाय बागानों में ही हो रही है़
सूत्रों ने बताया कि मंत्री सीतारमन सिलीगुड़ी के सरकारी गेस्ट हाउस में उस दिन चाय बागान मालिक संगठन के प्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न चाय ट्रेड यूनियन संगठन के नेताओं से कइ दौर की बातचीत करेंगी,लकिन वह श्री गोयनका के साथ अलग से बैठक करेंगी़ इस बैठक में चाय बागान श्रमिकों के बकाए का भुगतान करने पर तो बातचीत होगी ही साथ ही बंद पड़े चाय बागान को खोलने को लेकर विशेष रूप से चरचा की जायेगी़ यहां उल्लेखनीय है कि बंद पड़े चाय बागानों को खोलने को लेकर इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी श्री गोयनका से बातचीत कर चुकी है़
इस बीच,चाय बागानों को लेकर सिलीगुड़ी में हो रही बैठक में शामिल होने के लिए दार्जिलिंग से सांसद एस एस अहलुवालिया को भी आमंत्रित किया गया़ इंडियन टी बोर्ड की ओर से लिखी चिट्ठी में बताया गया है कि केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन की अध्यक्षता में हो रही बैठक में शामिल होने के लिए वह आमंत्रित हैं. इधर,निर्मला सीतारमन के कार्यक्रमों की जो सूची टी बोर्ड द्वारा जारी की गयी है,उसके अनुसार वह डुवार्स के अलावा तराइ क्षेत्र के भी एक चाय बागान को दौरा करेंगी़
तीन जनवरी को बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से अलीपुरद्वार स्थित बंद बांदापानी चाय बागान के दौरे पर निकल जायेंगी.
उसके बाद वह वहां से मालबाजार स्टेट गेस्ट हाउस रवाना हो जायेंगी़ थोड़ी देर तक विश्राम करने के बाद वह फिर बांदापानी चाय बागान चली जायेंगी और वहां शाम के चार बजे चाय श्रमिकों के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगी़ उसके बाद वह डंकन्स समूह के चाय बागान बीरपाड़ा चाय बागान चली जायेंगी़
यहां भी वह चाय श्रमिकों के साथ बात करेंगी़ डुवार्स में किसी भी ट्रेड यूनियन संगठन नेताओं अथवा चाय बागान मालिकों के साथ बैठक करने का उनका कोइ कार्यक्रम नहीं है़ वह उसी दिन वापस सिलीगुड़ी आ जायेंगी़ उसके अगले दिन यानि चार तारीख को सिलीगुड़ी में उनका काफी ब्यस्त कार्यक्रम है़
चार तारीख की सुबह वह तराइ क्षेत्र में स्थित डेंगुआझार चाय बागान का दौरा करेंगी़ यह चाय बागन गुडरिक कंपनी का है़ वह यहां अस्पताल,चाय श्रमिकों के क्वार्टरों,स्कूल आदि का भी जायजा लेंगी़ उसके बाद वह सिलीगुड़ी सर्किट हाउस आ जायेंगी़ दिन के बारह बजे से साढ़े बारह बजे के बीच उनकी बैठक डंकन्स के मालिक गोयनका से होनी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement