मालदा: एक हाईस्कूल शिक्षक की रहस्यमय मौत को लेकर चांचल थाना के थानापाड़ा इलाके में सनसनी फैल गयी. बुधवार की सुबह थानापाड़ा के किराये के मकान में उनका शव बरामद किया गया. मृतक शिक्षक का नाम सपन राय (32) है. वह जलपाईगुड़ी के बर्धनपाड़ा का रहनेवाला था. नौकरी के सिलसिले में वह यहां किराये के मकान लेकर रह रहा था.
आज सुबह जब उनके यहां काम करने वाली परिचारिका घर पर काम करने के लिए पहुंची तो देखा कि अंदर से कोई सुगबुगाहट नहीं हो रही है. परिचारिका ने पड़ोस के लोगों को बुलाया. बाद में दरवाजा तोड़ कर लोग अंदर गये व देखा कि फर्श पर उनका शव पड़ा हुआ है. उनके गले में फंदा लगा हुआ है. एसएससी परीक्षा पास कर वर्ष 2010 में उन्होंने नौकरी ज्वाइन की थी. अगले वर्ष 17 फरवरी को धुपगुड़ी की एक युवती से इनकी शादी भी तय हो गयी थी. लेकिन आज उनका शव मिलने से लोग हैरान रह गये. मृतक शिक्षक के परिवार वालों को इसकी जानकारी दे दी गयी है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि शिक्षक ने खुदकुशी की है.
पंखे से झूल कर उन्होंने खुदकुशी की थी. बाद में फंदे के टूट जाने से वह नीचे गिर पड़े थे. वहां से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. सुसाइड में वे कुछ बात लिख कर गये हैं. लेकिन पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया. हालांकि मौत के लिए उन्होंने किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.