33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएसआइएस के साथ जुड़ा मालदा का तार

मालदा. चांचल कॉलेज की बेबसाइट पर आतंकवादी संगठन इसलामिक स्टेट ऑफ इराक ऐंड सिरिया (आइएसआइएस) के कब्जे की खबर के बाद यहां हड़कंप मच गया है. कॉलेज के इस बेबसाइट में जहां आइएसआइएस के झंडे लगाये गये हैं, वहीं पाकिस्तानी सेना की तस्वीर भी लगायी गई है. बेबसाइट में हैक बाय परवेज का उल्लेख किया […]

मालदा. चांचल कॉलेज की बेबसाइट पर आतंकवादी संगठन इसलामिक स्टेट ऑफ इराक ऐंड सिरिया (आइएसआइएस) के कब्जे की खबर के बाद यहां हड़कंप मच गया है. कॉलेज के इस बेबसाइट में जहां आइएसआइएस के झंडे लगाये गये हैं, वहीं पाकिस्तानी सेना की तस्वीर भी लगायी गई है. बेबसाइट में हैक बाय परवेज का उल्लेख किया गया है.

मंगलवार की सुबह जब कुछ छात्रों ने कॉलेज की बेबसाइट को खोला तो इस बात की जानकारी सामने आयी. बेबसाइट में उर्दू में कुछ लिखा भी गया है. इस बात की खबर फैलते ही सनसनी फैल गयी. छात्रों ने इसकी जानकारी प्रभारी अध्यक्ष उपेश लाहिड़ी को दी. उन्होंने भी जब बेबसाइट को खोला तो सबकुछ देखकर आश्चर्यचकित हो गये. तत्काल ही कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं को लेकर एक बैठक की गयी. बैठक में पूरे मामले की जानकारी पुलिस को देने का निर्णय लिया गया. दिन के बारह बजे श्री लाहिड़ी ने चांचल थाने में इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज करा दी.

इसके साथ ही चांचल के एसडीओ, एसडीओ एवं गौड़ बंग विश्वविद्यालय के अधिकारियों को भी इस मामले की जानकारी दी गयी. शिकायत मिलते ही चांचल थाना की पुलिस कॉलेज पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह एक साइबर क्राइम का मामला है. चांचल थाना पुलिस इसकी जांच नहीं कर सकती. उच्चाधिकारियों को इस बात की जानकारी दे दी गयी है. इस बीच, कॉलेज की बेबसाइट हैक करने की घटना में आइएसआइएस का नाम आने के बाद केंद्र तथा राज्य के खुफिया अधिकारियों की नींद भी उड़ी हुई है. इन लोगों का कहना है कि मालदा इलाके में आइएसआइएस का कोई एजेंट सक्रिय हो सकता है. अगर ऐसा है तो यह काफी गंभीर घटना है. चांचल कॉलेज की बेबसाइट बनाने वाली कंपनी से भी संपर्क किया गया है और पूरे मामले की जानकारी दे दी गयी है. इस मामले में कॉलेज के प्रभारी अध्यक्ष तपेश लाहिड़ी का कहना है कि पहले उन्होंने बेबसाइट हैक होने की जानकारी छात्रों से मिली. उन्होंने जब स्वयं बेबसाइट को खोला, तो वह भी अवाक रह गये. पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. चांचल कॉलेज के छात्र परिषद के महासचिव मोहम्मद फिरदौस का कहना है कि उन्हें भी इस बात की जानकारी आज सुबह मिली. सूचना मिलते ही कॉलेज अध्यक्ष को भी पूरी जानकारी दे दी गयी. इससे पहले इस तरह की घटना यहां नहीं हुई है.

क्या कहते हैं एसडीपीओ
चांचल के एसडीपीओ राणा मुखर्जी का कहना है कि यह एक गंभीर मामला है. इसके साथ ही यह मामला साइबर क्राइम का भी है, इसलिए संबंधित विभागों को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है. चांचल थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें