Advertisement
गुजरात के पटेल आंदोलन को ममता का समर्थन
मुख्यमंत्री से मिले हार्दिक पटेल के सहयोगी अखिलेश कटियार कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुजरात में भाजपा सरकार के खिलाफ आरक्षण के मुद्दे पर चल रहे हार्दिक पटेल के आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की है. शुक्रवार को गुजरात में पटेल आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के सहयोगी एवं पाटीदार अमानत आंदोलन समिति […]
मुख्यमंत्री से मिले हार्दिक पटेल के सहयोगी अखिलेश कटियार
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुजरात में भाजपा सरकार के खिलाफ आरक्षण के मुद्दे पर चल रहे हार्दिक पटेल के आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की है. शुक्रवार को गुजरात में पटेल आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के सहयोगी एवं पाटीदार अमानत आंदोलन समिति के नेता अखिलेश कटियार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. गुजरात में पटेल आरक्षण की मांग पर लगातार आंदोलन कर रहे हैं.
आंदोलन के मद्देनजर गुजरात की भाजपा सरकार को कर्फ्यू भी लगाना पड़ा था. मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद श्री कटियार ने कहा कि हार्दिक पटेल ने उन्हें दीदी (मुख्यमंत्री) के पास भेजा है.
दीदी ने उनके आंदोलन को नैतिक समर्थन देने की घोषणा की है. गुजरात में अन्याय चल रहा है.मां, बहनों पर अत्याचार हो रहा है. घरों में तोड़फोड़ की जा रही है. गुजरात में 10 हजार कृषकों ने आत्महत्या की है. वे लोग जनतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. वे लोग देशद्रोही या उग्रवादी नहीं हैं, लेकिन किसी की तानाशाही नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने उन लोगों के आंदोलन को नैतिक समर्थन देने की घोषणा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement