रेलपार (आसनसोल) : माकपा और डीवाइएफआइ की वार्ड संख्या 28 व 29 शाखा ने महंगाई के विरोध में एनआरआर स्थित पार्टी कार्यालय से पार्षद वशीमूल हक के नेतृत्व में जुलूस निकाला. जुलूस एनआरआर रोड, मक्कू मोहल्ला, ओके रोड स्थित ऑटो स्टैंड तक निकाला गया.
कर्मियों ने सब्जियों की माला पहन रखी थी. उनमें आलू, पटल, करेला आदि शामिल थे. मौके पर पार्षद श्री हक ने कहा कि देश में महंगाई चरम आसमान पर पहुंच गयी है. खाने की सामान की कीमत में आग लगी हुई है. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण लोग भरपेट भोजन भी न पा रहे है.
उन्होंने कहा कि न तो केंद्र सरकार और न ही राज्य सरकार महंगाई रोक पाने में सफल रही है. स्थिति काफी विकराल हो चुकी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आलू की कीमत रोकने में भी पूरी तरह से विफल हो रही है. जमाखोरों को खुली छूट मिली हुई है. मां, माटी व मानुष की सरकार अपनी माटी और अपने जनाधार से ही कटती जा रही है. मौके पर कौसर हुसैन, नूर हसन, शहनाज परवीन, मोहम्मद साकीर, इफ्तेकार नैयर, संजय प्रसाद, रूप कुमार मुखर्जी मौजूद थे.