Advertisement
किसानों ने की शीघ्र शुरू करने की मांग
जलपाईगुड़ी : बन कर तैयार होने के बाद भी नागराकाटा स्थित किसान बाजार की अब तक शुरूआत नहीं हुई है. यह किसान बाजार अपने उद्घाटन का बाट जोह रहा है. इस इलाके के किसानों ने यथाशीघ्र इस बाजार को चालू करने की मांग की. किसानों का कहना है कि मुख्यमंत्री जब भी उत्तर बंगाल के […]
जलपाईगुड़ी : बन कर तैयार होने के बाद भी नागराकाटा स्थित किसान बाजार की अब तक शुरूआत नहीं हुई है. यह किसान बाजार अपने उद्घाटन का बाट जोह रहा है. इस इलाके के किसानों ने यथाशीघ्र इस बाजार को चालू करने की मांग की. किसानों का कहना है कि मुख्यमंत्री जब भी उत्तर बंगाल के दौरे पर आती हैं, तो वह विभिन्न ब्लॉकों में कृषि मंडी अथवा किसान बाजार बनाने की बात करती हैं.
जलपाईगुड़ी तथा अलीपुरद्वार जिले में कई स्थानों पर अब तक किसान बाजार की शुरूआत भी हो गई है. जबकि नागराकाटा में किसान बाजार बनने के बाद भी अब तक इसकी शुरूआत नहीं की गई है. साग-सब्जियों के इस मौसम में किसान बाजार के चालू नहीं होने को लेकर यहां के किसानों में भारी रोष है. हालांकि पिछले दिनों कृषि मंत्री पूर्णेन्दू बोस इस किसान बाजार के दौरे पर भी आये थे. तब उन्होंने कहा था कि इसको चालू करने को लेकर अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है. उल्लेखनीय है कि नागराकाटा डुवार्स के प्रमुख शहरों में शुमार है.
इस इलाके में सब्जी, मकई, आलू, धान आदि फसलों का भरपूर उत्पादन होता है. पिछले वर्ष तो स्थिति यह हो गई थी कि उत्पादन अधिक होने की वजह से किसानों को बंदगोभी एवं टमाटर गाय को खिला देना पड़ा था. यहां के किसानों का कहना है कि सब्जी की बिक्री के लिए उन्हें मयनागुड़ी अथवा धूपगुड़ी जाना पड़ता है. आवाजाही में खर्च अधिक होता है. इसके अतिरिक्त कृषक अपनी फसलों के उचित दाम भी नहीं पाते हैं. यदि नागराकाटा में किसान बाजार चालू हो जाये, तो फसलों की बिक्री में सुविधा होगी.
क्या कहते हैं मंत्री
कृषि मंत्री पूर्णेन्दू बोस का कहना है कि किसान बाजार बन कर तैयार है. सड़क बनाने का काम चल रहा है. एक बार सड़क बन जाने के बाद किसान बाजार को चालू कर दिया जायेगा. इसके अलावा यहां एक कोल्ड स्टोरेज बनाने का भी निर्णय लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement