मालदा: संपत्ति के लालच में तीन बेटों ने अपने माता-पिता को डायन करार देकर घर से निकाल दिया. मालदा के सुकांतपल्ली में यह घटना घटी. शनिवार को तीन बेटों व उनकी पत्नियों ने वृद्ध दंपती की पिटाई की व उन्हें घर से निकाल दिया.
शनिवार से ही यह वृद्ध दंपती मालदा मेडिकल कालेज में भरती थे. बुधवार को इन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गयी. आज अस्पताल के निकलने के बाद इन लोगों ने इंग्लिशबाजार थाने में बेटे व बहुओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. इसकी जानकारी जब जिले से मंत्री कृष्र्णेदु चौधरी को दी गयी तो वे अवाक रह गये.
उन्होंने पुलिस को अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. साथ ही पुलिस को यह भी कहा कि उन्हें उनके घर लौटा दिया जाये. पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने कहा कि छह लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की गयी है. इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस अभियान चला रही है. ये सभी फरार हैं. मिली जानकारी के मुताबिक सुकांतपल्ली में तीनकड़ी मंडल (70) व सावित्री मंडल (60) का ढ़ाई कट्ठे में एक पक्का मकान है. वे पेशे से सब्जी विक्रेता थे. लेकिन उम्र हो जाने की वजह से वह काम नहीं कर पा रहे हैं. दो बेटी की शादी वे पहले ही कर चुके थे. श्री मंडल ने बताया कि उनका सबसे छोटा बेटा नयी दिल्ली में श्रमिक का काम करता है.
घर पर तीन बेटे रहते हैं. ये तीनों बेटे ही उन पर दबाव बना रहे थे कि यह जगह उनके नाम कर दें. इससे इंकार करने पर तीनों बेटे व बहुओं ने मिल कर उन्हें पिटा. शरीर का कपड़ा तक उतार लिया. उन्हें डायन करार देकर घर से निकाल दिया. बाद में उनकी बेटी आकर उन्हें घर ले गयी. इस घटना की सभी निंदा कर रहे हैं. पुलिस अभियुक्तों की तलाशी कर रही है. इस समय उक्त मकान की कीमत 40 लाख रुपये है.