सिलीगुड़ी: रिलायंस कैपिटल लिमिटेड की सब्सिडी, रिलायंस लाईफ इंश्योरेंस कंपनी ने अपने पॉलीसी धारकों के लिए लैप्स हो चुके पॉलिसियों के पुन: नवीनीकरण के लिए अनूठी पहल की घोषणा की है.
इस पहल के माध्यम से उपभोक्ता अपने लैप्स हो चुके पॉलिसियों को फिर से रिन्यू कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें कोई जुर्माना चुकाना नहीं पड़ेगा. किसी तरह की मेडिकल जांच के लिए केवल अपना बकाया प्रीमियम राशि का भुगतान करना पड़ेगा. रिलायंस लाईफ इंश्योरेंस अपने सभी बीमा उत्पादों के लिए यह सुविधा उपलब्ध करा रहा है.
इस रीन्यूअल के लिए हम उपभोक्ताओं से प्रीमियम पर ब्याज, मेडिकल जांच की रिपोर्ट या अन्य दस्तावेजों की मांग नहीं करेंगे. कंपनी अपनी एक हजार से अधिक शाखाओं व एक करोड़ सलाहकारों के माध्यम से उन पॉलिसी धारकों तक पहुंचने की योजना बना रही है, जिनकी पॉलिसी किसी वजह से समय पर प्रीमियम न चुकाये जाने के कारण निरस्त हो चुकी है.