18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचरे के ढेर पर डिप्टी मेयर का वार्ड

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम में वाम बोर्ड के डिप्टी मेयर का तीन नंबर वार्ड ही इन दिनों कचरे के ढेर पर बैठा है. वार्ड का गुरूंगबस्ती बाजार इलाका डंपिंग ग्राउंड में तब्दील हो गया है. गंदगी, बदबू व मच्छरों से परेशान वार्डवासियों का आखिरकार शुक्रवार को गुस्सा फूट पड़ा. तृकां के बैनरतले श्याम सुंदर सिंह, […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम में वाम बोर्ड के डिप्टी मेयर का तीन नंबर वार्ड ही इन दिनों कचरे के ढेर पर बैठा है. वार्ड का गुरूंगबस्ती बाजार इलाका डंपिंग ग्राउंड में तब्दील हो गया है. गंदगी, बदबू व मच्छरों से परेशान वार्डवासियों का आखिरकार शुक्रवार को गुस्सा फूट पड़ा. तृकां के बैनरतले श्याम सुंदर सिंह, राजू दास, मनोज सिंह, सिद्धार्थ प्रसाद समेत सैकड़ों वार्डवासी आज सड़क पर उतरकर दिन भर प्रदर्शन करते रहे.

प्रदर्शन किये जाने की खबर मिलते ही दोपहर करीब 12.30 बजे निगम से कचरा ढोने का एक वाहन आया. लेकिन आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी मेयर के मौके पर न आने तक कचरे को नहीं उठने दिया और जमकर धरना प्रदर्शन किया. अपराह्न करीब 3.30 बजे मजबूर होकर डिप्टी मेयर व वार्ड पार्षद रामभजन महतो मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों पर डिप्टी मेयर के किसी भी बातों का असर नहीं हुआ. बाद में किसी तरह समझा-बुझाकर प्रदर्शनकारियों को शांत करा कर डिप्टी मेयर ने कचरा उठवाया.

क्या कहना है प्रदर्शनकारियों का
प्रदर्शनकारियों के अगुवा वार्डवासी व तणमूल नेता श्याम सुंदर सिंह का आरोप है कि निगम चुनाव के बाद से ही पूरा वार्ड डंपिंग ग्राउंड में तब्दील हो गया है. खासकर गुरूंगबस्ती इलाका फिल्म अग्निपथ के मांडवाबस्ती के अनरूप हो गया है. सड़क, ड्रेन, नालों की नियमित सफाई तो दूर की बात, कचरे के ढेर को कई-कई दिनों तक नहीं उठाया जाता. गंदगी, बदबू व मच्छरों के प्रकोप से लोगों का वार्ड में रहना मुश्किल हो गया है. श्री सिंह ने कहा कि मच्छरों से फैलनेवाली डेंगू, मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी फैलने की आशंका बनी हुइ है़.
आरोपों को डिप्टी मेयर ने किया खारिज
वार्डवासियों के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए डिप्टी मेयर रामभजन महतो ने कहा कि वार्ड की हमेशा नियमित रूप से साफ-सफाई होती रहती है. लेकिन छठ पूजा के मद्देनजर अधिकांश सफाई कर्मचारियों के अवकाश में रहने के वजह से दो-तीन दिन सफाई में परेशानी हुई है. इसलिए कचरे का ढेर लगा है. लेकिन अब सफाई कर्मचारियों के वापस काम पर लौट आने से साफ-सफाई का काम सुचारू रूप से शुरू हो गया है. श्री महतो ने उल्टा तृकां पर ही पलटवार करते हुए कहा कि आज के प्रदर्शन में वार्डवासी कम तृकां के नुमाइंदे अधिक थे. निगम में वार्ड बोर्ड के मात्र छह महीने होने जा रहे हैं. तृकां को अब शहर की सफाई एवं लोगों की चिंता सता रही है. इसके पहले तृकां ही निगम की सत्ता पर काबिज थी तब लोगों की चिंता तृंकां को नहीं सता रही थी. उन्होंने कहा कि निगम चुनाव व सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव में करारी हार से तृकां बौखला उठी है और बेवजह के मुद्दों को लेकर गंदी राजनीति कर वाम बोर्ड के विकास मूलक कामों में रोड़ा डाल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें