आसनसोल : आसनसोल गौशाला में रविवार को गोपाष्टमी पर्व पर गौ पूजन किया गया. गौशाला कमेटी के सदस्यों व महिलाओं ने गायों को हरी सब्जियां, गुड़, चारा आदि खिला कर पूजन किया तथा आशीर्वाद लया. गायों को तिलक लगाया गया. इससे पहले गौशाला को साफ–सुथरा कर सजाया गया.
मौके पर उपस्थित आसनसोल के मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह गेहलोत ने कहा कि गौ का सम्मान माता की तरह किया जाना चाहिए. गौ सेवा से सारे पाप व कष्ट दूर होते है. गौशाला कमेटी के अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा कि यह गौशाला 1927 में स्थापित हुई थी. इसका मुख्य उद्देश्य गायों की सेवा और रक्षा करना था.
गौ सेवा से तन– मन शुद्ध होता है. गाय के अंगों में देवी– देवताओं का निवास होता है. रविवार से पांच दिवसीय हरिनाम संकीर्तन भी शुरू हो गया. मौके पर सचिव अनिल जालान, चेयरमैन जगदीश केडिया, कोषाध्यक्ष दीपक तोदी, सियाराम अग्रवाल, रामअवतार चोखानी, एसएन दारुका, अरुण शर्मा, अशोक गुटगुटिया, महावीर शर्मा, नथमल शर्मा आदि मौजूद थे.