20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानंदा के तट पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब, उिदत सूर्य को दिया गया अर्घ्य

सिलीगुड़ी. लोक आस्था व सूर्योपासना के महापर्व, छठ पूजा पर सिलीगुड़ी में महानंदा के तट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सिलीगुड़ी की महानंदा, बालासन, पंचनई, महेशमाड़ी, तिस्ता समेत अनेक नदियों-तालाबों के तटों पर दर्शनार्थी छठ की छटा देख अचंभित हो गये. स्थानीय एयरव्यू मोड़ से सटे महानंदा के लालमोहन निरंजन मौलिक घाट, गुरूंगबस्ती का […]

सिलीगुड़ी. लोक आस्था व सूर्योपासना के महापर्व, छठ पूजा पर सिलीगुड़ी में महानंदा के तट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सिलीगुड़ी की महानंदा, बालासन, पंचनई, महेशमाड़ी, तिस्ता समेत अनेक नदियों-तालाबों के तटों पर दर्शनार्थी छठ की छटा देख अचंभित हो गये.

स्थानीय एयरव्यू मोड़ से सटे महानंदा के लालमोहन निरंजन मौलिक घाट, गुरूंगबस्ती का रामनारायण राम छठ घाट, पांच नंबर वार्ड का एक नंबर मां संतोषी घाट, दो नंबर गंगानगर छठ घाट, हनुमान घाट, महाराजा घाट, 46 नंबर वार्ड के चंपासारी से लगे नया बस्ती में शिवशक्ति रामलाल छठ घाट, गीता देवी घाट, पार्वती घाट, डागापुर स्थित पंचनई घाट व अन्य घाटों की अलौकिक छठा से पूरा शहर चकाचौंध हो उठा.छठ पूजा के दौरान छठ घाट कमेटियों ने घाटों को जहां दुल्हन की तरह सुसज्जित किया था, वहीं छठव्रतियों, श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की गयी थीं. वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये थे. सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य, डिप्टी मेयर रामभजन महतो, सिलीगुड़ी के एसडीओ राजनवीर सिंह कपूर, पुलिस कमिश्नर (सीपी) मनोज वर्मा व अन्य अधिकारियों ने कई घाटों का दौरा कर शांति व सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया. बुधवार की सुबह छठव्रतियों व श्रद्धालुओं ने उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर कुशल-मंगल की मन्नतें मांगीं. साथ ही छठ का खास प्रसाद ठेकुवा लोगों में बांटकर एवं प्रसाद ग्रहण कर छठव्रतियों ने चार दिवसीय सूर्योपासना को तोड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें