सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट इलाके के एनजेपी पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र के फुलबाड़ी, बड़तल्ला स्थित काली मंदिर का ताला तोड़ कर चोरी का मामला प्रकाश में आया हैं. मिली जानकारी के अनुसार मंदिर का ताला तोड़ कर 3.5 लाख के सोने के जेवरात व 50 हजार रुपये की नगद की चोरी होने का मामला मंदिर के पुजारी ने एनजेपी आउट पोस्ट में दर्ज करायी हैं.
मंदिर के पुजारी स्वप्न चक्रवर्ती के अनुसार जब वह सुबह मंदिर में पहुंचे तो पाया कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है. मां काली की मूर्ति पर कोई भी सोने के जेवरात नहीं हैं.
ना ही दान पेटी हैं. पुजारी ने कहा कि इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गयी हैं. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी हैं. इसकी जानकारी पुजारी की ओर से मंदिर कमेटी के सदस्य रूपम घोष को भी दे दी गयी हैं. इस घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ हैं. इस घटना की खबर मिलते ही एसीपी इस्ट अभिषेक गुप्ता ने घटनास्थल का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करेगी. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.