Advertisement
सरकारी चाय बागान में भी भूख से मौत
जलपाईगुड़ी़ : डुवार्स के चाय बागानों में श्रमिकों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार श्रमिकों की मौत हो रही हैं. अब सरकारी चाय बागान में भी भूख से एक चाय श्रमिक के परिवार के सदस्य की मौत का मामला सामने आया है. राज्य सरकार द्वारा […]
जलपाईगुड़ी़ : डुवार्स के चाय बागानों में श्रमिकों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार श्रमिकों की मौत हो रही हैं. अब सरकारी चाय बागान में भी भूख से एक चाय श्रमिक के परिवार के सदस्य की मौत का मामला सामने आया है. राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहीत बंद धरनीपुर चाय बागान में महिला श्रमिक के पति की मौत हो गयी है़
शनिवार की रात सुकनाथ खड़िया नाम के व्यक्ति की मौत हो गयी. वह इसी बागान में काम करने वाली अस्थायी श्रमिक शोभा खड़िया का पति था़ पाइपलाइन इलाके में स्थित श्रमिक बस्ती के घर में उसकी मौत हो गयी़ ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि एक और जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाय बागान मालिकों को बागान खोलने को लेकर चेतावनी दे रही हैं वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहीत चाय बागान ही बंद पड़ा है़
राज्य सरकार ने धरनीपुर चाय बागान का अधिग्रहण पिछले वर्ष 18 नवंबर को किया था़ अधिग्रहण के बाद से ही यह चाय बागान बंद पड़ा है़ राज्य सरकार ने बागान को लेने के बाद भी इसको खुलवाने की कोई कोशिश नहीं की़ स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 19 अक्तूबर 2013 को तत्कालीन बागान मालिकों ने बागान को बंद कर दिया था़ बागान मालिक चाय बागान छोड़कर चले गये थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement