सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम के 37 नंबर वार्ड के शारदा पल्ली निवासी सजीवन मंडल पर स्थानीय एक क्लब के सद्स्यों द्वारा हमला किये जाने के विरोध में नमशुद्र जाति ने संगठित होकर आंदोलन करने का निर्णय लिया है.घटना के विरूद्ध आसिघर पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्त के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी गयी है.
घटना में पीड़ित संजीवन मंडल ने बताया कि पछले कई वर्षों से वे अपने पूरे परिवार के साथ उस इलाके में एक किराये के मकान रहते थे गत एक वर्ष पहले उसने उसी इलाके में एक घर खरीदा है. गत पांच दिन पहले स्थानीय मायेर इच्छा क्लब की ओर से काली पूजा के चंदा के रूप में पचास हजार रूपये की मांग की. संजीवन मंडल का कहना है कि यह पचास हजार रूपया चंदा नही बल्कि नया घर खरीदने पर क्लब डोनेशन के एवज में मांगा गया है. घटना की पूरी जानकारी देते हुये संजीवन मंडल ने बताया कि गुरूवार की रात मायेर इच्छा क्लब के राजू दास, विमान पाल के साथ कुछ सद्स्य घर पर पचास हजार रूपये मांगने आये एवं जाति का नाम लेकर गालियां देनी शुरू कर दी.
इसका विरोध करने पर उन लोंगो ने हाथापाई शुरू की. चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों को आता देखकर बदमाश फरार हो गये. इस मारपीट में संजीवन मंडल की सत्तर वर्षीय मां रूक्ना मंडल घायल हुई हैं एवं वर्तमान में सिलीगुड़ी सदर अस्पताल में इलाजरत हैं. उल्लेखनीय है कि संजीवन मंडल बाईपास मोड़ के निकट एक हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं. संजीवन मंडल ने बताया कि घटना के बाद आसिघर पुलिस चौकी में पापाई शाहा, राजू दास व विमान पाल के नाम से प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.
आज पत्रकारों को संबोधित करते हुये अखिल भारतीय भारतीय नमशुद्र विकास परिषद के सचिव मुकुल चंद्र वैराग्य ने बताया कि जाति के नाम पर संजीवन मंडल के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार कतइ बर्दास्त नहीं किया जा सकता. थाने में दर्ज प्राथमिकी में चिन्हित किये गये आरोपियों की गिरफ्तारी 24 घंटो में ना होने पर सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा.