मालदा: नामी-गिरामी कंपनियों के 350 मोबाइल सहित कालियाचक थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आज इन सभी को मालदा अदालत में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने तीनों को रिमांड पर लिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात को कालियाचक थाना पुलिस ने सुजापुर इलाके में स्थित एक मोबाइल दुकान में अचानक छापेमारी की.
इसी दुकान से नामी-गिरामी कंपनियों के 350 मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं. यह सभी फोन चोरी के हैं. इनकी बाजार कीमत करीब 50 लाख रुपये है. पुलिस सूत्रों ने आगे बताया कि मोबाइल चोरी कर बिक्री करने के आरोप तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इनमें से पहले का नाम अलीम शेख है, जो महाजन टोला का रहने वाला है, जबकि दूसरे का नाम रफीक विश्वास है और उसका घर मोसीमपुर है. तीसरा मोख्तार शेख बाखरपुर गांव का रहने वाला है. पुलिस अधीक्षक प्रसुन्न बनर्जी ने कहा है कि देश भर में विभिन्न स्थानों से चोरी गये मोबाइल को यह लोग जमा करते थे. उसके बाद अन्य स्थानों पर उसकी बिक्री कर दी जाती थी. उन्होंने बताया कि चोरी गये मोबाइल फोन मालिकों की तलाश की जा रही है. मालिकों का पता चलने पर उन्हें मोबाइल लौटा दिया जायेगा.