23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाईकर्मियों के खाली पद एक महीने के अंदर भरने का निर्देश

सिलीगुड़ी. भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य विजय कुमार ने सिलीगुड़ी नगर निगम को सफाई कर्मियों के सभी खाली पदों को एक महीने के अंदर भरने का निर्देश दिया है. श्री कुमार दार्जिलिंग जिले के दौरे पर आये हुए थे. अपने दौरे के अंतिम चरण में आज […]

सिलीगुड़ी. भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य विजय कुमार ने सिलीगुड़ी नगर निगम को सफाई कर्मियों के सभी खाली पदों को एक महीने के अंदर भरने का निर्देश दिया है.

श्री कुमार दार्जिलिंग जिले के दौरे पर आये हुए थे. अपने दौरे के अंतिम चरण में आज उन्होंने सिलीगुड़ी में सिलीगुड़ी नगर निगम के अधिकारियों तथा सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधियों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की. सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से इस बैठक में एमआईसी शंकर घोष तथा कमिश्नर सोनम वांग्दी भुटिया उपस्थित थे. बैठक के दौरान श्री कुमार ने नगर निगम से सफाई कर्मियों से संबंधित कई आंकड़े उपलब्ध नहीं कराये जाने को लेकर अपनी नाराजगी जतायी.

सिलीगुड़ी नगर निगम में सफाई कर्मचारियों के 76 पद रिक्त हैं. इन पदों को एक महीने के अंदर भरने का निर्देश उन्होंने कमिश्नर को दिया. इसके साथ ही जितने अस्थायी सफाई कर्मचारी हैं उनको भी स्थायी करने का निर्देश उन्होंने दिया है. बैठक के दौरान नगर निगम के कमिश्नर सोनम वांग्दी भुटिया ने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, सिलीगुड़ी नगर निगम की जनसंख्या 5 लाख 11 हजार है. सिलीगुड़ी नगर निगम में कुल 1589 सफाई कर्मचारी हैं. इनमें से 382 ही स्थायी हैं. बाकी सभी अस्थायी कर्मचारी के रूप में काम कर रहे हैं. इतना सुनते ही विजय कुमार की नाराजगी और बढ़ गई और उन्होंने 13 सौ से अधिक अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि नियमानुसार 10 साल से अधिक काम करने वाले कर्मचारी स्थायी हो जाते हैं. यहां इस नियम की पूरी तरह से अनदेखी की गई है.

इस दौरान कुछ सफाई कर्मचारियों ने शिकायत करते हुए कहा कि वह लोग 15-20 साल से सिलीगुड़ी नगर निगम में काम कर रहे हैं, इसके बाद भी स्थायी नियुक्ति नहीं हुई है. ठेकेदार के अधीन रहकर उन्हें काम करना पड़ता है. सफाई कर्मचारियों के चिकित्सा आदि की व्यवस्था नहीं की जाती है.

श्री कुमार ने ठेकेदारी प्रथा बंद करने की भी हिदायत दी. उन्होंने कहा कि नगर निगम को सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति सीधे करनी चाहिए. बिचौलिये की वजह से सफाई कर्मचारियों को पूरी मजदूरी नहीं मिल पाती है. इसके साथ ही उन्होंने सफाई कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने तथा सफाई कर्मियों की बस्तियों में हरेक महीने मेडिकल कैम्प लगाने का निर्देश दिया. श्री कुमार ने सिलीगुड़ी नगर निगम में सफाई कर्मचारियों के लिए अलग से चैंजिंग रूम बनाने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी काम करने के बाद गंदे कपड़े पहन कर ही अपने घर चले जाते हैं. इससे उनके परिवार वालों में भी बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है. चेंजिंग रूम बनाये जाने से सफाई कर्मचारी अपने गंदे कपड़े यही छोड़कर साफ कपड़े पहनकर घर जा सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें