सिलीगुड़ी़ : सिलीगुड़ी में डेंगू के बढ़ते मामले के बाद आखिरकार आज स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी और जिले के सीएमओएच ने एक उच्चस्तरीय बैठक की़ इस बैठक में सिलीगुड़ी नगर निगम के अधिकारियों के अलावा सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने हिस्सा लिया़ बैठक में सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के अधीक्षक के अलावा सिलीगुड़ी नगर निगम के कमिश्नर सोनम वांगदी भुटिया के अलावा सभी निजी अस्पातालों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे़.
बैठक में इस बीमारी को लेकर जागरूकता अभियान फैलाने पर विशेष जोर दिया गया तथा निजी अस्तालों को कड़ी चेतावनी दी गइ़ बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सीएमओएच असीत विश्वास ने कहा कि सिलीगुड़ी में कुल 32 निजी अस्पताल हैं,लेकिन इनमें से अधिकांश डेंगू को लेकर सरकार की कोइ मदद नहीं करते हैं.
कुछ गिने चुने अस्पतालों द्वारा ही सरकार की मदद की जाती है़ सीएमओएच ने आगे कहा कि इस वर्ष डेंगू से अबतक किसी की भी मौत नहीं हुइ है और यही बात सरकार के लिए राहत वाली है़ सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में अबतक 25 डेंगू मरीज की पहचान हुयी है़ जनवरी से अबतक 25 लोगों को यह बीमारी हुयी और इनमें से अधिकांश स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. कुछ ही लोग बचे हैं,जिनकी अभी भी चिकित्सा की जा रही है़ 25 लोगों में से 10 लोगों को अक्टूबर में यह बीमारी हुइ है़