सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डेंटल कॉलेज में राज्य की सत्ताधारी दल तृममूल कांग्रेस के छात्र संगठन ने अपना परचम लहरा दिया. डेंटल कॉलेज के छात्र संसद चुनाव के कुल 25 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है़. 22 सीटों पर इसके उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत पहले ही हो गयी थी.
इन 22 सीटों पर किसी भी विरोधी दल ने पर्चा नहीं भरा था. बचे तीन सीटों पर तृणमूल कांग्रेस को ऑल इंडिया डीएसओ से सामना करना पड़ा.
तीन सीटों पर आज हुये चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के छात्र संगठन टीएमसीपी के उम्मीदवार विजय हुए. तृणमूल कांग्रेस की ओर से छात्र संसद के महासचिव के पद पर खड़े विमान राय को 78, अध्यक्ष देवदीप कुईला को 78 तथा सांस्कृतिक सचिव अनुनय आनंद को 79 वोट मिले. वही डीएसओ के तीनों उम्मीदवारों को चार-चार वोट मिले.