सिलीगुड़ी़: केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)सिलीगुड़ी सीमान्त में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ हो गया जो 31 अक्टूबर तक चलेगा़ कार्यक्रम का शुभारंभ डी.के. सिन्हा, उप महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय, सिलीगुड़ी के द्वारा किया गया़ . इस मौके पर श्री सिन्हा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, अन्य कर्मचारियों एवं जवानों को इमानदारी की शपथ दिलायी़ शपथ से पूर्व अपने संबोधन में श्री सिन्हा ने कहा कि विजिलेंस का अर्थ है सतर्कता, सर्तकता एक ऐसा तत्व है, जो हमें सावधान रहने की ओर संकेत करता है तथा कार्यशैली में गलतियों पर रोक लगा कर गुणवत्ता को आधार बनाता है़. सशस्त्र सीमा बल, भारत सरकार, गृह मंत्रालय का एक हिस्सा है तथा इसकी पहचान एक सत्यनिष्ठ बल के रूप में आम लोगों में है, इस नाते बल के प्रत्येक सदस्य को सर्तक रहते हुए सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता, ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देना चाहिए़
उन्होंने कहा कि हमें ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिसमें अनिष्ट की आशंका हो़ उन्होंने आगे कहा कि किसी भी बल को अपने कार्यक्षेत्र को ऊंचा उठाने और कार्यप्रणाली की पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए कुशल संचालन की आवश्यकता होती है़ यह तभी संभव है जब बल के प्रत्येक अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व अन्य कर्मचारी ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा से काम करें.वर्तमान दौर में सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार व धोखाधड़ी के मामले प्रकाश में आते रहते हैं, इससे हमें सावधान व सर्तक रहने की जरूरत है़ किसी भी संगठन में सर्तकता का अनुपालन करना आज के समय की मांग है, इसलिए हमलोग प्रत्येक वर्ष सर्तकता जागरूकता सप्ताह मनाते हैं.
इस अवसर पर सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी, बी.के.पाल, कार्मिक अधिकारी (प्रचालन व आसूचना), एस.के.धर, कमांडेंट (ए.जे.ए.जी), डा0. उर्मिला गरी, कमांडेंट (चिकित्सा) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे़