28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिक्शा चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में एक रिक्शा चालक ने इमानदारी की मिशाल पेश की है़ यह रिक्शा चालक काफी गरीब है और दिन रात कड़ी मेहनत कर किसी प्रकार से अपने परिवार को पाल रहा है़ उसके बाद भी उसके अंदर इमानदारी कायम रही और अपने रिक्शे पर इतनी बड़ रकम पाने […]

कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में एक रिक्शा चालक ने इमानदारी की मिशाल पेश की है़ यह रिक्शा चालक काफी गरीब है और दिन रात कड़ी मेहनत कर किसी प्रकार से अपने परिवार को पाल रहा है़
उसके बाद भी उसके अंदर इमानदारी कायम रही और अपने रिक्शे पर इतनी बड़ रकम पाने के बाद भी उसने जरा भी लालच नहीं दिखाया़ प्राप्त जानकारी के अनुसार वह रिक्शा वाला नवमी के दिन अपने रिक्शे पर एक दंपती को घुमाने ले गया था़ बाद में वह दंपती अपना बैग रिक्शे में ही छोड़ कर चले गये़ जब उसने बैग को देखा तो उसके अंदर रूपये और गहने भरे हुए थे़ रिक्शा चालक का नाम मोहम्मद नूर है और अपनी इस इमानदारी को लेकर वह पूरे इसलामपुर महकमा में हिरो बन गया है़
प्राप्त जानकारी के अनुसार रूपये और गहने का बैग लेकर वह सीधे इस्लामपुर थाना पहुंच गया़ जब उसने बैग को इसलामपुर थाने के आइसी मुकसेदुर रहमान को सौंपा तो वह भी आश्चर्यचिकत रह गये़ उन्होंने कहा कि आजकल के जमाने में ऐसा होना अपने आप में काफी आश्चर्य है़ ऐसा आदमी मिलना कठीन है़ उन्होंने रिक्शा चालक की जमकर प्रशंसा की़ प्राप्त जानकारी के अनुसार नवमी की रात को हर ओर उत्सव सा माहौल था़ इस्लामपुर थाना के तहत कांग्रेस रोड के रहने वाले व्यवसायी रतन पाल अपनी पत्नी रूमकी पाल को लेकर पावर हाउस इलाके में स्थित अपने ससुराल जा रहे थे़
रूमकी पाल का कहना है कि वह पूजा घुमने के इरादे से पूरे गहने लेकर घर से निकली थी़ पिता के घर सै तैयार होकर वह पूजा देखने के लिए जाती़ वह बैग के साथ काफी देर तक रिक्शे की खोज में पैदल ही चलती रही़ चौरंगी मोड़ में उनलोगों को रिक्शा मिल गया और उसमें सवार होकर आगे चले गये़
रतन पाल का कहना है कि रिक्शे से अपने गणतब्य तक पहुंचने का बाद वहलोग सीधे घर के अंदर प्रवेश कर गये़ रिक्शे पर से बैग लेने का ख्याल ही नहीं रहा़ उसके बाद वह थाना गये और वहां उन्होंने इसकी शिकायत भी दर्ज करा दी़ पुलिस सूत्रों ने बताया है बैग को उसके मालिक के हवाले कर दिया गया है़
बैग मिलने के बाद रतन पाल ने अवनी मरजी से 25 सौ रूपया रिक्शा चालक नूर को प्रदान किया़ इधर रिक्शा चालक का कहना है कि इतनी रकम और गहने देखने के बाद एक बार तो उसकी इमानदारी डिग गयी थी,लेकिन शीघ्र ही उसने अपने मन पर काबू पा लिया़ वह इतना गरीब है कि उसके घर में एक मोबाइल फोन तक नहीं है़ फिर भी उसने इमानदारी के राह पर चलना उचित समझा़ इस बीच रिक्शा चालक की इस इमानदारी को लेकर हर ओर उसकी प्रशंसा की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें