सिलीगुड़ी. दुर्गोत्सव के लिए सिलीगुड़ी में चंदा को लेकर जोर-जबरदस्ती थमने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस प्रशासन द्वारा दी गयी बार-बार चेतावनी के बावजूद जबरन चंदा वसूलने वालों का हौसला काफी बुलंद है.
हाइकोर्ट के सख्त निर्देश का भी इन पर कोई असर नहीं पड़ रहा. हाइवे पर वाहनों को रोककर, घरों में जाकर जोर-जबरदस्ती चंदा वसूलने की घटना सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में चल रही है. जबरन चंदा वसूलने के मद्देनजर पुलिस प्रशासन के काफी गंभीर होने के बावजूद सिलीगुड़ी पुलिस के पास अब तक दो मामले सामने आ चुके हैं.
पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है. आरोप है कि शहर के कुछ क्लब के सदस्य जलपाईमोड़, विवेकानंद रोड, घोगुमाली मेन रोड, बागराकोर्ट, एनजेपी मेन रोड, चंपासारी-मिलनमोड़ मेन रोड, फूलबाड़ी के राष्ट्रीय राजमार्ग (हाइवे) पर जान की बाजी लगाकर युवक जबरन चंदा वसूली कर रहे हैं. सुबह से देर शाम तक सड़कों व हाइवे पर बेंच व लंबे बांस झुलाकर छोटे-बड़े हर स्तर के वाहनों को जबरदस्ती रोककर चंदा वसूलने का आरोप है. यहां तक रिक्शा-वैन व टोटो चालकों के अलावा छोटे-छोटे चाय दुकानदार, फुटकर विक्रेताओं को भी नहीं बख्शा जा रहा है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के कमिश्नर मनोज वर्मा का कहना है कि पुलिस मामले को लेकर काफी गंभीर है. जबरन चंदा वसूलने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.