सिलीगुड़ी.दुर्गा पूजा के दौरान आपात स्थिति में रोगियों को आसानी से अस्पताल पहुंचवाया जा सके इसके लिए सिलीगुड़ी महकमा प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है.पूजा के दौरान हर हमेशा ही एंबुलेंस उपलब्ध रहेंगे.यह जानकारी सिलीगुड़ी के एसडीओ राजनबीर सिंह कपूर ने दी.
इससे पहले उन्होंने आज इस मुद्दे को लेकर रेडक्रॉस सोसायटी,सेंट जोंस एंबुलेंस के प्रतिनिधयों के साथ बैठक की.इस बैठक में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज तथा सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के अधिकारी भी उपस्थित थे.बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री कपूर ने कहा कि पूजा के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावित नहीं होने दी जायेगी.
चिकित्सों तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को हमेशा ही अस्पताल में उपलब्ध रहने के लिए कहा गया है.इसके अतिरिक्त उन्होंने एंबुलेंस के लिए इमरजेंसी नंबर भी जारी किया.उन्होंने कहा कि इंमरजेंसी की स्थिति में इन टेलीफोन नंबरों पर फोन कर एंबुलेंस की सहायता ली जा सकती है.
इमरजेंसी नंबर जारी
सेंट जोंस एंबुलेंस-0353-2435234,9434141717
रेड क्रॉस-9631745461, 9434376960
मेडिकल कॉलेज-03532585113
सदर अस्पताल-03532521276