Advertisement
अब समतल में अलग बोर्ड बनाने की उठी मांग
सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में कुछ जनजाति समुदाय के लोगों के लिए अलग से विकास परिषद बनाने के सरकारी निर्णय के बाद अब समतल क्षेत्र में भी कुछ जनजातियों ने अपने लिए अलग विकास बोर्ड बनाने की मांग शुरू कर दी है. इसी क्रम में आज नमशूद्र जाति की ओर से अलग विकास बोर्ड […]
सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में कुछ जनजाति समुदाय के लोगों के लिए अलग से विकास परिषद बनाने के सरकारी निर्णय के बाद अब समतल क्षेत्र में भी कुछ जनजातियों ने अपने लिए अलग विकास बोर्ड बनाने की मांग शुरू कर दी है. इसी क्रम में आज नमशूद्र जाति की ओर से अलग विकास बोर्ड गठन की मांग की गयी.
सिलीगुड़ी में मंगलवार को उत्तर बंगाल के सभी आठ जिलों के नमशूद्र समुदाय के लोग जुटे और उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय तक एक रैली निकाली. इस दौरान हिलकार्ट रोड स्थित उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय के सामने पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये थे. ऑल इंडिया नमशूद्र विकास परिषद के बैनर तले सैकड़ों लोग जुलूस लेकर उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय पहुंचे. पुलिस ने हालांकि इस रैली को मंत्रालय के कुछ पहले ही रोक दिया.
बाद में इस संगठन के कुछ प्रतिनिधि उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव से मिले और इस मुद्दे पर उनसे बातचीत की. इन लोगों ने मंत्री गौतम देव को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी दिया है. उसके बाद संगठन के नेता मुकल चंद बैरागी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि नमशूद्र समुदाय के लोग विकास के मामले में काफी पीछे हैं.
इस समुदाय के लोग सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं. वे लोग भी विकास कर सकें और समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें इसी के लिए अलग से विकास बोर्ड बनाने की मांग राज्य सरकार से की गयी है. उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले ही नमशूद्र समुदाय के लिए विकास बोर्ड बनाने की मांग की. ऐसा नहीं होने पर श्री बैरागी ने आंदोलन की भी चेतावनी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement