Advertisement
नवंबर में फिर उत्तर बंगाल के दौरे पर आयेंगी मुख्यमंत्री
जलपाईगुड़ी : काली पूजा के ठीक बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार उत्तर बंगाल के दौरे पर आ रही हैं. यह जानकारी जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में दी. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री तीन नवंबर को एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के […]
जलपाईगुड़ी : काली पूजा के ठीक बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार उत्तर बंगाल के दौरे पर आ रही हैं. यह जानकारी जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में दी.
श्री चक्रवर्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री तीन नवंबर को एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जलपाईगुड़ी के मालबाजार आ रही हैं. उसके बाद 4 और 5 नवंबर को मुख्यमंत्री अलीपुरद्वार तथा कूचबिहार में कई सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होंगी. श्री सरकार ने बताया कि तीन नवंबर को ममता बनर्जी माल में एनबीएसटीसी की कुछ परियोजनओं के अलावा कॉपरेटिव बैंक के एक एटीएम का भी उद्घाटन करेंगी.
इसके अलावा वह पर्यटन परियोजना डुवार्स कॉलिंग के अलावा कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी. इसके साथ ही कइ लाभार्थियों को सरकारी सहायता का चेक प्रदान भी करेंगी. अगले दिन 4 नवंबर को कूचबिहार अथवा अलीपुरद्वार में इसी प्रकार के कार्यक्रमों में वह हिस्सा लेंगी. इस बीच सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अलीपुरद्वार जिले के लिए कई विकास परियोजनाओं की घोषणा भी कर सकती हैं.
इधर, कूचबिहार के माथाभांगा में एक जनसभा का भी आयोजन किया गया है. इस जनसभा को ममता बनर्जी संबोधित करेंगी. इस जनसभा में उदयन गुहा भी उपस्थित रहेंगे. फॉरवर्ड ब्लॉक को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार वह ममता बनर्जी के साथ किसी जनसभा एक मंच पर दिखाई देंगे. इसको लेकर यहां के राजनैतिक हलको में तरह तरह की चरचा की जा रही है.
राजनैतिक विश्लेषकों का कहना है कि राज्य विधानसभा के चुनाव में बस कुछ ही महीने बचे हैं. काली पूजा के बाद से ही इसकी सुगबुगाहट शुरू हो जायेगी. स्वाभाविक तौर पर इसी को ध्यान में रखकर ममता बनर्जी बार बार उत्तर बंगाल के दौरे पर आ रही हैं. सरकारी सूत्रों ने बताया है कि इस दौरे को पूरा कर ममता बनर्जी 6 नवंबर को कोलकाता वापस लौट जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement