Advertisement
कालियागंज में गोली-बम चलने से दहशत, एक की मौत
मालदा. बम व गोली चलने की घटनाओं से कालियाचक थाने का जलालपुर व सुल्तानगंज इलाका अशांत हो गया है. सोमवार की रात से लेकर मंगलवार की सुबह तक हुई दो घटनाओं में एक की मौत हो चुकी है, जबकि गोली लगने घायल एक व्यक्ति निजी अस्पताल में मौत से लड़ रहा है. दोनों घटनाओं में […]
मालदा. बम व गोली चलने की घटनाओं से कालियाचक थाने का जलालपुर व सुल्तानगंज इलाका अशांत हो गया है. सोमवार की रात से लेकर मंगलवार की सुबह तक हुई दो घटनाओं में एक की मौत हो चुकी है, जबकि गोली लगने घायल एक व्यक्ति निजी अस्पताल में मौत से लड़ रहा है. दोनों घटनाओं में एक भी आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस असफल रही है. इससे नाराज स्थानीय लोग पुलिस की भूमिका पर प्रश्न उठा रहे हैं. मृतक क ी पहचान जलालपुर ग्राम पंचायत के नतिपपुर गांव निवासी हयातुल शेख (46) के रूप में की गई है.
मंगलवार की सुबह घर से निकल कर जलालपुर बस स्टैंड पर आकर हयातुल शेख खड़ा था. तभी अचानक सात-आठ बदमाशों ने इलाके में बमबाजी शुरू करके हयातुल को निशाना बनाया. उसकी छाती, पेट व पैर में तीन गोलियां मारने के बाद धारदार हथियार से भी उसे मारा गया. अपराधी हत्या के बाद फरार हो गये. स्थानीय लोग हयातुल को सूजापुर ग्रामीण अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि हयातुल शेख जमीन की दलाली के साथ-साथ ठेकेदारी करता था. रुपये के लेन-देन को लेकर सोमवार की रात उसकी जलालपुर के पोला शेख के साथ कहासुनी हुई थी. वह पोला के दो साथियों को उठा लाया था. बाद में पोला शेख का दल उन्हें छुड़ा ले गया. पुलिस को संदेह है कि इसी का बदला लेने के लिए पोला व उसके साथियों ने मंगलवार की सुबह हयातुल शेख की हत्या कर दी. कालिया चक थाने में हयातुल की पत्नी माईनूरा बीबी ने पोला शेख सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. एक अन्य घटना में, सोमवार की रात कालियाचक थाना अंतर्गत सुल्तानगंज इलाके के एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे स्थानीय 40 वर्षीय आजिजुर शेख को किसी बदमाश ने गोली मार दी.
गोली आजिजुर के बायें पैर में लगी है एवं उसका इलाज चल रहा है. आजिजुर का परिवार भी हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहा है. इन दो घटनाओं के बाद स्थानीय लोगों में जहां एक ओर आतंक घर कर गया है, तो वहीं दूसरी ओर पुलिस की भूमिका पर लोग काफी उत्तेजित हैं. मालदा पुलिस अधीक्षक प्रसून्न बनर्जी ने बताया कि दोनों ही घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज हुई है. जलालपुर की घटना में आरोपी व मृतक दोनों ही अपराधी हैं. दोनों के विरूद्ध मामला दर्ज है. दोनों ही घटनाओं की जांच शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement