सिलीगुड़ी. देश-दुनिया के साथ ही शुक्रवार को सिलीगुड़ी में भी गांधी जयंती मनायी गयी. विविध कार्यक्रमों के मारफत राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी ‘बापू’ को याद किया गया. सिलीगुड़ी के छह नंबर वार्ड स्थित बापू शिक्षा निकेतन स्कूल के प्रांगण में गांधी जयंती मनायी गयी. स्कूल के बच्चों, शिक्षकों व गणमान्य व्यक्तियों ने बापू की तस्वीर पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित किया.
इस दौरान बच्चों ने ईश्वर अल्लाह तेरो नाम…, सबको सनमती दे भगवान… बापू का लोकप्रिय भजन गाकर माहौल गांधीमय कर दिया. साथ ही बापू के आदर्श सत्य-अहिंसा-प्रेम जैसे सद्विचारों पर चलने का संकल्प भी लिया. इस दौरान बतौर अतिथि ऑल इंडिया कौमी एकता के दार्जिलिंग जिला इकाई के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद मुमताज हुसैन ने बापू के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके द्वारा देश के लिए दी गयी कुर्बानियों व उपल्बधियों से बच्चों को रू-ब-रू कराया.
इस अवसर पर मास्टर सयैद हुसैन, सरताज हुसैन, अब्दुल अजीज, महमूद महलदार व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. वहीं, स्थानीय हाशमी चौक स्थित कांग्रेस का जिला पार्टी मुख्यालय विधान भवन में भी कांग्रेसियों ने बापू के तस्वीर पर माल्यार्पण कर गांधी जयंती मनायी. इस अवसर पर युथ कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अरिंदम भट्टाचार्य, महासचिव अनिरुद्ध सिंह चौहान, सिलीगुड़ी विधानसभा युथ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत सिंहल, दार्जिलिंग जिला कांग्रेस के महासचिव जीवन मजूमदार, माधव सिन्हा, दीपंकर लामा, शहनवाज हुसैन, मीराज अहमद, मो गुलाम मुस्तफा, मो मेहदी हुसैन उर्फ मेटिया के अलावा भारी तादाद में नेता, कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे. वहीं, नवयुवक वृंद क्लब के बैनर तले वार्ड नंबर पांच के संतोषीनगर के गांधी चौक स्थित गांधीजी के आदमकद मूर्ति पर युवाओं ने माल्यार्पण कर बापू का पसंदीदा भजन रघुपति राघव राजा राम…गाया और नि:स्वार्थ सेवामूलक कार्य करने का संकल्प लिया. इस मौके पर बच्चों व इलाकेवासियों के बीच मिठाइयां बांटी गयी. अध्यक्ष धनंजय गुप्ता, सचिव राजेश राय, उपाध्यक्ष विनोद डिडवानियां, महिपाल नाथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष पृथ्वी साह, कन्हैया पासवान, रामानंद महतो, अजित तिवारी, पप्पु जायसवाल, के प्रसाद समेत कई गणमान्य व्यक्ति समेत सभी सदस्यों ने शिरकत की.