कोइ अलग राज्य की मांग कर रहा है तो कोइ पहाड़ को छठी अनुसूची में शामिल करना चाहता है.पहाड़ पर एक राजनीतिक पार्टी ऐसी भी हौ दार्जिलिंग का सिक्किम के साथ विलय कराना चाहती है.कुछ लोग पहाड़ के तीनों सब डिवीजनों को अलग अलग जिला बनाना चाहते है. श्री शर्मा ने कहा कि कालिम्पोंग के विधायक हर्क बहादूर छेत्री ने जिस तरह कालिम्पोंग को अगल जिला बनाने की मांग की है उसी तरह से हिल्स भाजपा की मांग है कि पहाड़ के तीन सब-डिवीजनों के साथ सिलीगुड़ी को भी जिला घोषित किया जाए.
भाजपा के विभिन्न स्तर पर विभिन्न तरह के बयान पर प्रश्न करने पर भूपेन्द्र शर्मा ने कहा कि सांसद व भाजपा के राज्य अध्यक्ष का हिल्स भाजपा के साथ किसी भी तरह का कोई संपर्क नहीं है जबकि भाजपा के केन्द्रीय अध्यक्ष अमित शाह का हिल्स भाजपा के साथ लगातार संपर्क बना हुआ है. भूपेन्द्र शर्मा ने बताया कि अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को पूरा कर पाना संभव नहीं है.इसके अलवा दार्जिलिंग को अनुसूचित इलाका भी घोषित नहीं किया गया है. इसलिए इस इलाके को छठी अनुसूची में भी शामिल नहीं किया जा सकता. श्री शर्मा के अनुसार सिक्कम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग दार्जिलिंग को सिक्किम के साथ विलय कराने पर सहमत नहीं है.