बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए जीवेश सरकार ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में वाम मोरचा सरकार के समय ग्रामीण इलाकों में किये गये कार्यों की जानकारी दी गई है. वाम मोरचा ने अपने शासनकाल में जितने कार्य किये, उसकी तुलना तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल के साथ की गई है.
चुनावी घोषणा पत्र में यह बताया गया है कि वाम मोरचा को क्यों वोट देना चाहिए और तृणमूल को क्यों नहीं. इसके साथ ही चुनावी घोषणा पत्र में सिलीगुड़ी महकमा परिषद के ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य के कई वायदे किये गये हैं. श्री सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं से तृणमूल कांग्रेस से सावधान रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता और मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस में कई अपराधी शामिल हो गये हैं. अगर तृणमूल कांग्रेस की जीत होती है, तो ग्रामीण इलाकों में अपराधियों का बोलबाला हो जायेगा. यही बातें समझा कर आम लोगों से तृणमूल कांग्रेस से दूर रहने की अपील की है.