17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव तस्करी सबसे बड़ा अभिशाप: डीआइजी

सिलीगुड़ी: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सिलीगुड़ी में मानव तस्करी की रोकथाम के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सिलीगुडी कोरिडोर के कई सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों सहित मानव तस्करी निरोधक संस्थाओं एवं गैर सरकारी संस्थाओं से आये हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.सेक्टर मुख्यालय, रानीडांगा के उप महानिरीक्षक श्री […]

सिलीगुड़ी: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सिलीगुड़ी में मानव तस्करी की रोकथाम के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सिलीगुडी कोरिडोर के कई सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों सहित मानव तस्करी निरोधक संस्थाओं एवं गैर सरकारी संस्थाओं से आये हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.सेक्टर मुख्यालय, रानीडांगा के उप महानिरीक्षक श्री असीम कुमार मिल्लक ने बैठक में उपस्थित सभी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों एवं मानव तस्करी निरोधक संस्थाओं एवं गैर सरकारी संस्थाओं से आए हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बैठक में स्वागत किया तथा अपने संबोधन में कहा कि मानव तस्करी आज पूरी दुनियां के लिए एक अभिशाप बन चुकी है, जो न केवल युवक-युवितयों और महिलाओं की मान-मर्यादा एवं सामाजिक प्रतिष्ठा पर कुठाराघात कर रही है, बल्कि इससे हमारा समाजिक ढांचा भी खोखला होता जा रहा है.
उन्होंने कहा कि हमारे देश में मानव तस्करी एक गंभीर समस्या बनी हुई है. इसके पनपने का प्रमुख कारण गरीबी, आर्थिक तंगी, बेरोजगारी, लोगों में अमीर बनने की लालसा, भिक्षावृत्ति, जबरन शादी ,मानव अंगो का व्यवसाय, अशिक्षा, असामाजिक लोगांे में बढती वासना की प्रवृत्ति प्रमुख है. मानव तस्करों द्वारा गरीब और मासूम लिडकयों को धोखे से देह-व्यापार की मंडी में चंद रूपयोें के लिए झोंक दिया जा रहा है.

श्री मिल्लक ने उपस्थित सभी अधिकारियों को अवगत कराया कि एसएसबी विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों, मानव तस्करी निरोधक संस्थाओं एवं गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर समय-समय पर मानव तस्करी पर कार्यशाला का आयोजन कर रही है.एसएसबी ने अपने जावानों को मानव तस्करों पर कड़ी नजर रखने तथा उचित कार्यवाही करने की हिदायत दे रखी है.

उन्होंने कहा कि विगत महीनों में इस संदर्भ में 13 अभियान चलाया गया जिसमें 33 लोगों को मानव तस्करों के चंगुल से बचाया गया तथा 15 मानव तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया.उन्होंने, उपस्थित सभी एजेंसियों के अधिकारियों व कर्मचारियों से अनुरोध किया कि वे मानव तस्करी की रोकथाम के लिए अपना बहुमूल्य सुझाव दें ताकि मिलजुल कर मानव तस्करी को नियंत्रित किया जा सके.उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी के साथ लडाई लडनी होगी.बैठक में उपस्थित सभी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने विचार रखे एवं मानव तस्करी को पूर्ण रूपेण समाप्त करने पर अपनी-अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की.इस संदर्भ में मानव तस्करी निरोधक संस्थाओं एवं गैर सरकारी संस्थाओं तथा चाइल्ड लाईन दिर्जिलिंग, सीनी, शक्ति वाहिनी, डुआर्स एक्सप्रेस, डुआर्स जागरण, मैनकाइण्ड इन एक्शन फॉर रूरल ग्रोथ,एम.ए.आर.जी. तथा सिक्किम और पश्चिम बंगाल के अन्य केन्द्रीय और राजकीय पुलिस अधिकारी ने बैठक में भाग लिया तथा भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में मानव तस्करी पर विषेश नजर रखने की जरूरत पर बल दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें