23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महकमा परिषद चुनाव में एसजेडीए घोटाला बना चुनावी मुद्दा

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा परिषद के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान इन दिनों एसजेडीए घोटाले की गूंज भी सुनाई दे रही है. सिलीगुड़ी के शहरी क्षेत्र में हुए इस कथित घोटाले की गूंज महकमा परिषद चुनाव के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में सुनाई देगी, इसका अंदाजा पहले से ही लगाया जा रहा था. खासकर […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा परिषद के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान इन दिनों एसजेडीए घोटाले की गूंज भी सुनाई दे रही है. सिलीगुड़ी के शहरी क्षेत्र में हुए इस कथित घोटाले की गूंज महकमा परिषद चुनाव के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में सुनाई देगी, इसका अंदाजा पहले से ही लगाया जा रहा था. खासकर वाम मोरचा तथा भाजपा ने इस घोटाले को महकमा परिषद चुनाव के दौरान बढ़-चढ़कर उठाने का निर्णय लिया है.

सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार अपने पूरे उफान पर है. सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. माकपा नेता तथा सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य चुनाव प्रचार में वाम मोरचा की अगुवाई कर रहे हैं. वाम मोरचा की ओर से जितनी भी चुनावी जनसभाएं की जा रही है उसमें बढ़-चढ़कर एसजेडीए घोटाला मुद्दे को उठाया जा रहा है. कमोवेश ऐसी ही स्थिति भाजपा की भी है. भाजपा भी अपने चुनाव प्रचार में एसजेडीए घोटाले को जोर-शोर से उठा रही है. यहां उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले संपन्न सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव के दौरान भी वाम मोरचा ने करीब 200 करोड़ रुपये के कथित एसजेडीए घोटाले को बढ़-चढ़कर उठाया था और चुनाव परिणाम के बाद यह साबित हो गया कि इस मुद्दे से वाम मोरचा को चुनावी लाभ हुआ है. सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में वाम मोरचा की जीत हुई और निगम पर बोर्ड गठन करने में सफलता मिली.

अशोक भट्टाचार्य इसी वाम बोर्ड के मेयर हैं. स्वाभाविक तौर इसी प्रकार का लाभ वाम मोरचा की ओर से सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव में उठाने की कोशिश की जा रही है. वाम मोरचा तथा भाजपा के इस कदम से तृणमूल कांग्रेस की नींद उड़ी हुई है. तृणमूल कांग्रेस ने भी आक्रामक रूख अख्तियार कर लिया है. तृणमूल कांग्रेस के नेता तथा पंचायत एवं सिंचाई मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा है कि विपक्ष अकारण ही एसजेडीए घोटाले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है. वास्तविकता यह है कि सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव में एसजेडीए घोटाला कोई मुद्दा ही नहीं है.

वह यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि एसजेडीए घोटाले को लेकर एफआईआर दर्ज करायी गयी है और सीआईडी इस पूरे मामले की जांच कर रही है. यह पूरा मामला अभी कोर्ट के विचाराधीन है और कानूनी प्रक्रिया चल रही है. सीआईडी जांच के दौरान जो लोग भी इस घोटाले के दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बाद में श्री मुखर्जी चुनाव प्रचार के लिए खोरीबाड़ी रवाना हो गये. वह यहां विभिन्न इलाकों में तृणमूल उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें