कार्यक्रम में उपस्थित सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय व मंत्री साधन पांडेय ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के सामाजिक काम हमें एक दूसरे से जोड़ते हैं. विधायक तापस राय, पार्षद शिखा साहा, विजय उपाध्याय, इलोरा साहा, बाप्पी घोष, पार्थ मित्रा, उत्तर कोलकाता तृणमूल युवा कांग्रेस की सभानेत्री व पार्षद मौसमी दे, वेस्ट बंगाल ट्रांसपोर्ट इंफ्रा स्ट्राक्चर डेवलपमेंट के चेयरमैन दिनेश बजाज, सोनू भाई, नुसरीन पटेल, प्रदीप मजूमदार, राजेश सिन्हा, राजा मित्रा, काजल विश्वास, सोमनाथ चंद्रो, गोविंदो साहा, सौमिन चटर्जी, मिट्ठू पोद्दार, निखिल बगड़िया, विलय गोस्वामी, सुभाष सिंह, शक्ति प्रताप सिंह, सुजीत नंदन, जगजीत सिंह, पिनाकी समादार अन्य अतिथियों ने भी आयोजन की सराहना करते हुए इसे सामाजिक क्षेत्र में एक सराहनीय योगदान बताया. संस्था के चेयरमैन व उत्तर कोलकाता तृणमूल कांग्रेस जय हिंद वाहिनी के सभापति कृष्णप्रताप सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य व्यवसाय के साथ- साथ सामाजिक क्षेत्र में आवश्यकतानुसार योगदान करते रहना भी है. इसी क्रम में इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किये जाते रहते हैं.
उन्होंने कार्यक्रम में अभूतपूर्व भूमिका के लिए विजय शंकर पांडेय सहित अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से धन्यवाद दिया.