वह मंगलवार को सिलीगुड़ी के केसी दे रोड स्थित खाद्य आपूर्ति विभाग के सामने माकपा द्वारा किये गये घेराव एवं विरोध प्रदर्शन के दौरान समर्थकों को संबोधित कर रहे थे. राशन कार्ड घोटाले को लेकर माकपा की दार्जिलिंग जिला इकाई द्वारा शहर में प्रतिवाद रैली भी निकाली गयी. यह रैली हिल कार्ट रोड स्थित जिला पार्टी मुख्यालय, अनिल विश्वास भवन के सामने से शुरू हुई और प्रमुख मार्गों का परिभ्रमण करते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग के सामने पहंुच कर घेराव एवं विरोध प्रदर्शन में तब्दील हो गयी.
श्री पाठक ने कहा कि खाद्य सुरक्षा को लेकर जो सर्वे कार्य किया जा रहा है इससे गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. साथ ही सर्वे की प्रक्रिया भी ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से अधिकतर लोगों का नाम तालिका से हट जाने की संभावना है और लोग खाद्य सुरक्षा के अधिकार से वंचित होंगे. विरोध प्रदर्शन के दौरान माकपा के जोनल कमेटी के सदस्य मुकुल सेनगुप्ता, निगम में सिंचाई विभाग के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआईसी) जय चक्रवर्ती, डीवाईएफआई नेता सौरभ दास समेत सैकड़ों की तादाद में नेता-कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे.