Advertisement
प्राथमिक शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी
नकली नियुक्ति पत्र देकर लगाया चूना, छह-छह लाख रुपये लिये अलीपुरद्वार : नकली नियुक्ति पत्र के साथ प्राथमिक शिक्षक पद पर बहाल होने की घटना से अलीपुरद्वार जिले में खलबली मच गयी. नकली नियुक्ति पत्र प्रदान करने व बदले में लाखों रुपये हथिया लेने के आरोप में आक्रोशित जनता ने छह ठगों को जमकर पीटा […]
नकली नियुक्ति पत्र देकर लगाया चूना, छह-छह लाख रुपये लिये
अलीपुरद्वार : नकली नियुक्ति पत्र के साथ प्राथमिक शिक्षक पद पर बहाल होने की घटना से अलीपुरद्वार जिले में खलबली मच गयी. नकली नियुक्ति पत्र प्रदान करने व बदले में लाखों रुपये हथिया लेने के आरोप में आक्रोशित जनता ने छह ठगों को जमकर पीटा है.
ठगी के इस मामले में इतना घोटाला किया गया कि प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के लिए राज्य सरकार के नाम पर नकली वेबसाइट तक बनाया गया है. साथ ही राज्य शिक्षा विभाग के कोलकाता कार्यालय के सदर कार्यालय विकास भवन में शिक्षक पद पर बहाली के लिए नकली परीक्षा तक ली गयी है.
इस घोटाले का तब परदाफाश हुआ जब शुक्रवार शाम को अलीपुरद्वार जिले के प्राथमिक विद्यालय संसद कार्यालय मंे तीन युवक प्राथमिक शिक्षक पद के लिए नियुक्ति पत्र लेकर नौकरी करने आये. कार्यालय के अधिकारियों को नियुक्ति पत्र देखकर शक हुआ. उनलोगों ने युवकों से पूछताछ की. इसके बाद जाल बिछाया गया और नौकरी के लिए आये युवकों की मदद से गिरोह के लोगों को अलीपुरद्वार में बुलाया गया.
इधर, अलीपुरद्वार थाने में पहले ही घटना की जानकारी देकर रखी गयी थी. ठगों के अलीपुरद्वार पहुंचते ही उन्हें पुलिस के हाथों सौंप दिया गया. अलीपुरद्वार जिला प्राथमिक विद्यालय संसद के चेयरमैन समीरण नार्जिनारी ने बताया कि कोलकाता से शिक्षा विभाग की विशेष जांच टीम अलीपुरद्वार आ रही है.
एक नौकरी आवेदक ने बताया कि ठग गिरोह ने प्रत्येक युवक से प्राथमिक शिक्षक पद पर बहाली के नाम पर छह लाख रुपये मांगे थे. कई ने रुपये दे दिये थे. संस्था की ओर से युवकों को बताया गया था कि 2012 की नियुक्ति में कुछ समस्या होने के कारण फिर से नियुक्ति के लिए परीक्षा ली जा रही है. गिरोह की ओर से बीते 27 जून को कोलकाता के शिक्षा विभाग के सदर कार्यालय विकास भवन में परीक्षार्थियों के लिए मौखिक परीक्षा का आयोजन किया गया.
इसके बाद नियुक्ति पत्र देकर पहले अलीपुरद्वार व बाद में कूचबिहार में तबादले का आश्वासन दिया गया. प्रताडि़त युवकों ने बताया कि डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डब्ल्यूबीरेजल्ट डॉट एनआइसी डॉट गॉव डॉट इन वेबसाइट पर अपना रोल नंबर डाल कर क्लिक करते ही आवेदक का नाम आ जाता था. इस कारण उनलोगों का विश्वास और पक्का हो गया था. प्रताडि़त युवकों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उक्त वेबसाइट नहीं खुल रही है, जिस कारण उनलोगों को शक होने लगा.
शक रहने के बावजूद हाथ में नियुक्ति पत्र मिलने के बाद वे अलीपुरद्वार प्राथमिक शिक्षा संसद कार्यालय में गये. पता चला है कि सिर्फ कूचबिहार जिले से ही नहीं बल्कि उत्तर बंगाल के कई जिलों से काफी संख्या में युवकों ने विकास भवन जाकर प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति की मौखिक परीक्षा दी.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को यह सभी ठग तीन वाहन से अलीपुरद्वार आये थे. पुलिस इनमें से दो वाहनों को जब्त करने में कामयाब रही. इसके अलावा पुलिस ने वाहनों से नकली नियुक्ति पत्र, रुपये विभिन्न कागजात बरामद किये हैं.
ठग गिरोह के अशोक साहा, सुवोध राय, कौशिक दास, अशोक राय, संजय राय व विनोद दास को अलीपुरद्वार थाना पुलिस अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement