अलीपुरद्वार. प्रशासनिक प्रयास से दो नाबालिग लड़कियों की शादी रूक गयी. शादी के मंडप पर उचित समय पर प्रशासनिक अधिकारी के पहुंच जाने से दोनों नाबालिगाओं की जिंदगी तबाह होने से बच गयी. घटना अलीपुरद्वार के एक नंबर ब्लॉक के बनचुकामारी व सातकोदाली गांव की है. एक ओर जहां सातकोदाली गांव के निवासी नृपेन वर्मन की नाबालिग लड़की के साथ दूसरे किसान राजकुमार वर्मन (20) के बेटे संतोष की शादी हो रही थी. दूसरी ओर वनचुकामारी निवासी किसान हरि राय की नौवीं कक्षा की बेटी के साथ उसी गांव के किसान अमल राय के बेटे की शादी करायी जा रही थी.
दोनों नाबालिग स्थानीय हाई स्कूल की छात्राएं हैं. दोनों लड़कियों की शादी ही जबरदस्ती करायी जा रही थी. स्थानीय निवासियों ने भी शादी का विरोध किया था. बाद में स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी. खबर मिलते ही अलीपुरद्वार एक नंबर ब्लॉक के बीडीओ उज्ज्वल आइच घटनास्थल पर पहुंचे. नाबालिगों की शादी रोक दी गयी है और उन्हें उनके परिवार के हाथों सौंप दिया गया है. इस घटना में कोई कानूनी कदम नहीं उठाया जा रहा है.