17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी : ट्रेन उड़ाने की साजिश नाकाम, सात किलो विस्फोटक बरामद, केएलओ उग्रवादी ढेर

जलपाईगुड़ी. स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस द्वारा जारी विशेष अभियान के तहत असम पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. जिले के बंगाल-असम सीमा पर फकीराग्राम रेलवे लाइन के पास से पुलिस ने सात किलो विस्फोटक बरामद िकया है. इन विस्फोटकों की मदद से किसी ट्रेन […]

जलपाईगुड़ी. स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस द्वारा जारी विशेष अभियान के तहत असम पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. जिले के बंगाल-असम सीमा पर फकीराग्राम रेलवे लाइन के पास से पुलिस ने सात किलो विस्फोटक बरामद िकया है.
इन विस्फोटकों की मदद से किसी ट्रेन को उड़ाने की योजना थी. सीआरपीएफ व असम पुलिस की संयुक्त टीम ने केएलओ उग्रवादियों के इस प्रयास को नाकाम कर दिया है. अभियान में सीआरपीएफ व पुलिस के जवानों ने मुठभेड़ में एक केएलओ उग्रवादी को भी मार गिराया है. मृत केएलओ उग्रवादी का नाम रवि राय उर्फ बलाई राय उर्फ धरनिश्वर (23) है.
वहां से पिस्तौल, कई कारतूस, मोबाइल फोन, चार सीम कार्ड व दो जिंदा बम भी बरामद किये गये हैं. शुक्रवार को यह घटना जिले से लगे असम के कोकराझाड़ जिला अंतर्गत फकीराग्राम इलाके में घटी. मुठभेड़ में एक अन्य केएलओ उग्रवादी के घायल होने की भी खबर है. सीआरपीएफ को यह जानकारी मिली कि कई केएलओ उग्रवादी किसी बम विस्फोट की घटना को अंजाम देने के लिए फकीराग्राम के राधापाड़ा इलाके में जमे हुए हैं. सीआरपीएफ तुरंत ही असम पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंची. पुलिस टीम के साथ केएलओ उग्रवादियों की भिड़ंत हो गयी, जिसमें एक केएलओ उग्रवादी ढेर हो गया.
जबकि दूसरा घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए कोकराझाड़ आरएनबी सिविल अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस प्रशासन का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा काफी जोरदार होने की वजह से केएलओ उग्रवादियों के मंसूबे को नामाक करने में सफलता मिली. असम पुलिस इस मामले को लेकर बंगाल पुलिस से भी लगातार संपर्क में है.
यहां उल्लेखनीय है कि केएलओ का नाम उत्तर बंगाल में खतरनाक उग्रवादी संगठनों में शुमार है. हालांकि इसके कमजोर होने व खत्म होने की बात भी बीच-बीच में सामने आती रहती है, लेकिन आज की घटना के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि केएलओ ने निकटवर्ती असम सीमा क्षेत्र में अपनी जड़ें जमा ली है. इस उग्रवादी संगठन के उल्फा सहित कई अन्य उग्रवादी संगठनों के साथ भी संपर्क है. केएलओ द्वारा उत्तर बंगाल के कई जिलों और असम के कुछ जिलों को मिलाकर अलग कामतापुर राज्य बनाने की मांग में आंदोलन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें