Advertisement
गरमी ने फिर बरसायी आफत, कई स्कूलों में बच्चे बीमार पड़े
पूरा उत्तर बंगाल लू के चपेट में, लोडशेडिंग से बढ़ी समस्या विभिन्न स्थानों पर पथावरोध जलपाईगुड़ी : पिछले तीन-चार दिनों के तेज धूप व गरमी से पूरे उत्तर बंगाल का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदी-नाला, पुल-पुलिया का पानी सुख जा रहा है. बारिश की कोई खबर नहीं है. गरीम से लोग अस्वस्थ हो जा […]
पूरा उत्तर बंगाल लू के चपेट में, लोडशेडिंग से बढ़ी समस्या
विभिन्न स्थानों पर पथावरोध
जलपाईगुड़ी : पिछले तीन-चार दिनों के तेज धूप व गरमी से पूरे उत्तर बंगाल का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदी-नाला, पुल-पुलिया का पानी सुख जा रहा है. बारिश की कोई खबर नहीं है. गरीम से लोग अस्वस्थ हो जा रहे हैं. धूपगुड़ी ब्लॉक के कुछ स्कूलों में गरमी से विद्यार्थियों के अस्वस्थ हो जाने की खबर हे. तेज धूप से बचने के लिए लोग पेड़ की शीतल छाया ढूढ़ रहे हैं. अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है.
कई स्कूली छात्र-छात्र अस्पताल में भरती हैं. चिकित्सकों का कहना है कि गरमी के कारण ही ये बच्चे अस्वस्थ हो गये हैं. यह स्थिति सिर्फ सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी की ही नहीं है बल्कि पूरे उत्तर बंगाल में इसी प्रकार की स्थिति बनी हुई है. एक ओर जहां दक्षिण बंगाल में भारती बारिश हो रही है, वही दूसरी ओर उत्तर बंगाल में सातों जिला पिछले कई दिनों से लू की चपेट में हैं. तेज धूप तथा भीषण गरमी ने पूरे उत्तर बंगाल के लोगों का जीना दुभर कर दिया है.
दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र में भी तापमान में वृद्धि हो रही है. उत्तर बंगाल के कई जिलों में आज भी तापमान 36 डिग्री के आसपास रहने की खबर है. मौसम विभाग ने बताया कि 48 घंटे के बाद ही किसी प्रकार की कोई राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि शनिवार को बारिश होने की संभावना है.
इस बीच सिलीगुड़ी तथा उत्तर बंगाल के कई शहरों में बिजली कटौती की समस्या ने भी आम लोगों का परेशान कर दिया है. भीषण गरमी के बीच बिजली कटौती से लोग काफी परेशान है. जलपाईगुड़ी जिले के अलावा कूचबिहार जिले के कई इलाकों में लोडिशेडिंग की समस्या बनी हुई है. कई स्थानों पर लोडशेडिंग की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कूचबिहार के घुघुमाली इलाके में लोगों ने लोडशेडिंग को लेकर सड़क जाम किया. काफी संख्या में स्थानीय लोग कूचबिहार-दिनहाटा सड़क पर पहुंचे और वाहनों की आवाजाही बंद करा दी.
मौके पर पुलिस पहुची और आंदोलन कर रहे लोगों को समझा-बूझा कर वहां से हटाया. कूचबिहार के रामभोला हाईस्कूल में छठीं कक्षा में पड़ रहे दो छात्रों के बीमार होने की खबर है. इस स्कूल में पड़ रहे कई और छात्रों ने भी गरमी और उमस की वजह से तबीयत खराब होने की बात कही. उसके बाद इस स्कूल में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है. कूचबिहार जिले के कई प्राथमिक तथा माध्यमिक स्कूलों में अगले दो दिनों के लिए छुट्टी दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement